झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP Candidates List 2024: मान गयी हैं मेनका, सिंबल के लिए कार्यकर्ता लगा देंगे जान- आदित्य साहू - JHARKHAND ELECTION 2024

सरायकेला पहुंचे राज्यसभा सांसद सह बीजेपी नेता आदित्य साहू ने नाराज मेनका सरदार को मना लिया. मीरा मुंडा को टिकट मिलने से नाराज थीं.

BJP leader Aditya Sahu pacified angry Maneka Sardar In Seraikela regarding Jharkhand Assembly Elections 2024
राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के साथ मेनका सरदार समेत अन्य नेता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2024, 9:35 PM IST

सरायकेला: पोटका विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद नाराज पूर्व विधायक मेनका सरदार को भाजपा ने मना लिया है. सोमवार को सरायकेला पहुंचा बीजेपी नेता सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने इस बात की जानकारी दी. साथ ही कहा कि कुछ बातों को लेकर नाराजगी थी लेकिन अब सब ठीक है.

सोमवार को पूर्व विधायक सह भाजपा नेता मेनका सरदार को मनाने के बाद राज्यसभा सांसद आदित्य साहू सरायकेला जिले के आदित्यपुर में चंपाई सोरेन से मिलने पहुंचे. जहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन से से पहले राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने चंपाई सोरेन से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान आदित्य साहू ने कहा कि मेनका सरदार पार्टी हित में काम करेंगी.

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू का बयान (ETV Bharat)

आदित्य साहू ने कहा कि मेनका सरदार ने दावा किया है कि पोटका सीट से भाजपा की जीत सुनिश्चित है. वहीं टिकट बंटवारे में विपक्ष द्वारा परिवारवाद करने के मुद्दे पर राज्यसभा आदित्य साहू ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया गया है, भाजपा में कोई व्यक्ति विशेष नहीं है. सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और सभी कार्यकर्ता पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को जीत दिलाएंगे.

मीरा मुंडा को टिकट देने से नाराज मेनका सरदार

19 अक्टूबर को भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा करने के बाद पोटका से मीरा मुंडा को टिकट दिए जाने से पूर्व विधायक मेनका सरदार नाराज नजर आईं. उन्होंने एक पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. मेनका सरदार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना इस्तीफा पत्र भेजा. उस पत्र में इस्तीफे के कारण का उल्लेख नहीं किया था. उन्होंने बस इतना लिखा था कि मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्य के साथ सभी पदों से इस्तीफा दे रही हूं. इसे स्वीकार किया जाए.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: सीटों के एलान के बाद भाजपा में बगावत! मीरा मुंडा को टिकट मिलने के बाद मेनका सरदार ने दिया इस्तीफा

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Assembly Election 2024: पोटका से संजीव सरदार और जुगसलाई से मंगल कालिंदी ने भरा पर्चा, जीत का किया दावा

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 66 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details