हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"संविधान, दलित और महिला विरोधी है कांग्रेस, सबको समान अधिकार दे रहे मोदी" - BJP Slams Congress - BJP SLAMS CONGRESS

शिमला पहुंचे भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या ने कांग्रेस को संविधान, दलित और महिला विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सभी वर्गों को समान अधिकार दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

BJP SLAMS CONGRESS
बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 10:31 PM IST

शिमला: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या ने शिमला में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस संविधान को खतरे में बता रही हैं, जो कि सरासर झूठ है. कांग्रेस धार्मिक आधार पर आरक्षण देना चाहती है, जिससे एससी/एसटी का आरक्षण खतरे में है. जो उन्होंने कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के घोषणा पत्र में कहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए देश की जनता पर इमरजेंसी थोप दी. लोगों को बंधक बनाया और उनकी स्वतंत्रता को छीना और विपक्षी नेताओं को जेल तक में डाला. यह संविधान की हत्या थी. कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कभी भी संविधान दिवस तक नहीं मनाया. जबकि नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस सरकारी स्तर पर मनाना शुरू किया और संसद में चर्चा तक करवाने का कार्य किया.

लाल सिंह आर्या ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अंबेडकर के खिलाफ है. संविधान सभा के सदस्य के खिलाफ है और सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों के खिलाफ रही है. अंबेडकर को कांग्रेस ने संसद जाने से रोका. जबकि वे शोषित दलित और पिछडे वर्गां के लिए संसद जाना चाहते थे. कांग्रेस ने ना उन्हें जीते जी सम्मान दिया और न ही मरणोपरांत सम्मान दिया. नरेंद्र मोदी ने उनको भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया. इससे पता चलता है कि कांग्रेस दलित विरोधी और संविधान विरोधी है.

लाल सिंह आर्या ने कहा जम्मू कश्मीर में बाबा साहब अंबेडकर ने 370 का विरोध किया था, बाद में उसे लगाकर बाबा साहब का अपमान किया. एक देश एक संविधान को प्रधानमंत्री मोदी ने लागू किया और तब से जम्मू कश्मीर से शांति बनी हुई है. नौकरियों और विधानसभा में आरक्षण बहाल हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने महर्षि वाल्मीकि के नाम पर हवाई अड्डा बनवाया और मध्यप्रदेश में रविदास मंदिर बनवाया.

लाल सिंह आर्या ने कहा पीएम ने संविधान के अनुसार सभी को समान अवसर प्रदान किए हैं. सरकार में 12 मंत्री अनुसूचित जाति, 11 अनुसूचित जनजाति, 11 महिला और 28 ओबीसी को संविधान की भावना के अनुसार काम करवाया. अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी सरकार में अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति, मोदी सरकार में रामनाथ कोविंद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. कांग्रेस ने चुनी सरकारों को गिराने का काम किया. संविधान में 90 के करीब संशोधन किए. जबकि असल में कांग्रेस संविधान की हत्या की है.

ये भी पढ़ें:विनोद सुल्तानपुरी के हलफनामे पर भाजपा ने उठाए सवाल, 'प्रत्याशी ने छुपाया अधिक, दिखाया कम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details