पटना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकलेंगे. पहले चरण में भागलपुर से निकलकर पूरे सीमांचल में इस यात्रा का शेड्यूल जारी हो गया है. लेकिन गिरिराज सिंह के इस यात्रा पर जेडीयू और बीजेपी के नेता आमने-सामने हो गए हैं.
हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर JDU ने उठाया सवाल :जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने गिरिराज सिंह की यात्रा पर सवाल उठाया है. नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सात निश्चय पार्ट 2 पर काम हो रहा है. पटना के बड़ी पटन देवी मंदिर की घेराबंदी के लिए 7.50 करोड रुपए खर्च हो रहा है. जिसमें जदयू के अल्पसंख्यक विधान पार्षद आफाक अहमद अपने एमएलसी फंड से 1.50 करोड रुपए दिए हैं. बिहार में यह एक नाजिर पेश हो रहा है.
''बिहार में किसी धर्म के लोगों के साथ कोई परेशानी होती है, तो अपने माता-पिता की सेवा करने के लिए नीतीश कुमार के नाम पर चल पड़ते हैं. बिहार के लोग जगे हुए हैं उनको जगाने की जरूरत नहीं है.''-नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता
'गिरिराज सिंह की यात्रा से कोई संबंध नहीं' : नीरज कुमार ने स्पष्ट कर दिया कि इस यात्रा से उन लोगों का कोई संबंध नहीं है. बिहार की सरकार सीमांचल में हिंदू हो या मुसलमान हो सबों के लिए एक जैसा काम कर रही है. जननायक कर्पूरी छात्रावास में अति पिछड़ा का छात्र रहता है तो दलित छात्रावास में दलित छात्र एवं अल्पसंख्यक छात्रावास में अल्पसंख्यक बच्चे रहते हैं.
''डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर जदयू की सरकार ने एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने का काम किया, जिनको श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई ने देश का राष्ट्रपति बनाया था. हम लोग पूर्वजों के सम्मान के लिए जाने जाते हैं.''-नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता
गिरिराज की यात्रा को BJP का समर्थन : हिंदू स्वाभिमान यात्रा का बीजेपी के नेताओं ने खुलकर समर्थन किया है. बिहार बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने गिरिराज सिंह की यात्रा की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह की यात्रा प्रसंसनीय कदम है.
''इस देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था. हमारे पूर्वजों की महानता के कारण विशाल हृदय और सनातन के विशाल हृदयता के कारण हमने सबों को एक माना. हिंदुओं को जगाने के लिए जो बांग्लादेश और पाकिस्तान में हुआ है उसकी पुनरावृति बिहार और देश में ना हो यही कारण है कि गिरिराज सिंह यह यात्रा निकाल रहे हैं.''-हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक