रांची:भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है. हरमू रोड स्थित मीडिया सेंटर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आरोप पत्र समिति के संयोजक सीपी सिंह, मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक और मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने आरोप पत्र के जरिए राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा है.
आरोप पत्र में एक तरफ राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन की नाकामियों का जिक्र है, वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने लाने की कोशिश की गई है.
भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही सरकार - बाबूलाल
आरोप पत्र जारी करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की ठगबंधन सरकार का चरित्र भ्रष्टाचार बढ़ाओ और भ्रष्टाचारी बचाओ है. उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है और उन्हें बचाने और बढ़ाने का काम कर रही है. भ्रष्टाचार का पैसा सत्ता में बैठे लोगों की तिजोरियों में पहुंच रहा है.
उन्होंने हाल ही में मंत्री के निजी सचिव के नौकर के घर से बरामद करोड़ों रुपये का जिक्र करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि झारखंड में सत्ता में बैठे लोग किस तरह राज्य से लूटपाट और पैसा कमाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों को कीड़े-मकौड़े समझती है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है.