दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

"सम्मान राशि के फॉर्म कबाड़ियों को बेचे गए", बीजेपी का आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप - DELHI ASSEMBLY ELECTION

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी केजरीवाल को हर मुद्दे पर घेर रही है. बीजेपी की पूरी टीम अपने अपने तरीके से वार कर रही है.

केजरीवाल को घेरेने में बीजेपी छोड़ नहीं रही कोई कसर
केजरीवाल को घेरेने में बीजेपी छोड़ नहीं रही कोई कसर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2025, 7:59 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी का एक दूसरे पर हमला जारी है. दोनों ही पार्टी एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता की जिसमें बीजेपी नेता सूर्य प्रकाश खत्री मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, सुरेंद्र शेखर अवस्थी उपस्थित रहे.

इसमें वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं से धोखा किया है जिसको हम बेनकाब कर रहे हम महिलाओं से 1000 की सम्मान राशि देने को लेकर आप ने फार्म भरवाए गए वो फार्म कबाड़ी में बेच दिए गए जिसे हम कबाड़ियों के पास से लेकर आए हैं.

महिला सम्मान राशि के फार्म कबाड़ी के पास मिलने पर बवाल (ETV BHARAT)
कबाड़ी में फार्म बेचने को लेकर केजरीवाल पर हमला (ETV BHARAT)

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा के लगभग 30000 महिलाओं से आम आदमी पार्टी द्वारा भरवा गए सीक्रेट प्रोटेक्टिव डॉक्यूमेंट मीडिया के समक्ष रखकर आज हम खुलासा कर रहे हैं कि केजरीवाल किस तरीके से महिलाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. अगर यह डाटा ना जाने कितने लोगों के हाथ में जाएगा किस-किस के अकाउंट से कितने पैसे निकालेंगे इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.भाजपा नेता सूर्य प्रकाश खत्री ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उनके एक कार्यकर्ता ने उन्हें ये जानकारी दी जिसे उन्होंने दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ साझा किया.और कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए.

महिला सम्मान राशि के फार्म कबाड़ी के पास मिलने पर बवाल (ETV BHARAT)


प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के पुतले को यमुना में लगवाई डुबकी :वहीं नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. यहां दो पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और दो पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच मुकाबला है. इसी कड़ी में नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा आज यमुना घाट पहुंच गए. बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने यमुना नदी की सफाई के मुद्दे पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया.

भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने इस दौरान कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की यमुना को साफ करने का वादा किया था और मैं इसी वजह से आज इनकी कट आउट को लेकर यहां पहुंचा हूं. अरविंद केजरीवाल को यहां पर डुबकी लगाऊंगा. पूर्वांचली बहनों और भाइयों से मेरी अपील है कि इस बार अरविंद केजरीवाल को वोट ना दें, बीजेपी को वोट दें क्योंकि अरविंद केजरीवाल की वजह से आप लोगों को गंदे पानी में कीचड़ में डुबकी लगानी पड़ रही है. यमुना मैया को उसने साफ नहीं किया है और इसलिए मैं आज इस केजरीवाल को यहां पर डुबकी लगवाने के लिए लाया हूं.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली में चाइनीज सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे केजरीवाल, प्रवेश वर्मा ने लगाया आरोप

दिल्ली चुनाव 2025: प्रवेश वर्मा ने यमुना सफाई को लेकर केजरीवाल को घेरा, चिठ्ठी लिख पूछे कई सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details