नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. यह अभियान 1 सितंबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा. फिर इसकी समीक्षा होगी. इस बार पार्टी ने दिल्ली के प्रत्येक बूथ पर 400 कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाने का फैसला लिया है. यह जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं को दी गई है.
तीन चरणों में चलेगा सदस्यता अभियान:कुछ महीने पहले संपन्न लोकसभा चुनाव में जिस तरह बीजेपी दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी मतदाताओं का वोट जुटाने की कोशिश कर रही है. इसी दिशा में इस सदस्यता अभियान को भी प्लान किया गया है. पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान 1 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक पहले चरण के तहत चलेगा. 1 अक्टूबर को इसकी समीक्षा की जाएगी और फिर सदस्यता अभियान का दूसरा चरण एक से 15 अक्टूबर तक चलेगा. तीसरे चरण में 16 से 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.
दिल्ली की सत्ता से 25 वर्षों से अधिक समय से दूर है बीजेपी:दिल्ली में अगले साल फरवरी के पहले सप्ताह तक विधानसभा चुनाव संभावित है. बीते 10 सालों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. उससे पहले 15 साल तक कांग्रेस का शासन चला. ऐसे में बीजेपी 25 वर्षों से भी अधिक समय से दिल्ली की सत्ता से दूर है. इस बार पार्टी के सामने करो या मरो जैसी स्थिति है. आम आदमी पार्टी पिछले दो चुनाव में जिस तरह प्रचंड बहुमत से सरकार में काबिज रही है, इस बार अभी से ही वह हैट्रिक बनाने की तैयारी में जुट गई है.