लखनऊ:समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा अफवाहबाज पार्टी है. सत्ता का दुरुपयोग करती है. जनता को गुमराह करना जानती है. इसी रणनीति के आधार पर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है. भाजपा के पास विकास का कोई विजन नहीं है. इसने पूरी व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं और नेताओं को सम्बोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा से सावधान रहें. भाजपा षडयंत्र करने में माहिर है. षडयंत्रकारी भाजपा अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती है. भाजपा हर स्तर पर सत्ता पर कब्जा करना चाहती है. जिन लोगों ने भाजपा को वोट नहीं दिया हैं, उन्हें परेशान करेगी. उनसे बदला लेने की तैयारी में है. कहा कि भाजपा गलत को सही और सही को गलत करने की साजिश कर सकती है. समाज में नफरत फैलाती है. लोगों से भेदभाव करती है. भाजपा की कथनी और करनी में भारी अंतर है.
अखिलेश ने पार्टी मुख्यालय में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं और नेताओं को सम्बोधित किया (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat) इसने किसानों नौजवानों को धोखा दिया. जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया. नौजवानों को नौकरियां नहीं दी. पिछड़ों, दलितों को नौकरियों में नियमानुसार आरक्षण नहीं दिया. भाजपा सरकार ने दलितों, पिछड़ों का हक छीना है. महंगाई, बेरोजगारी से लोग त्रस्त है. अखिलेश ने कहा कि गाजीपुर से गोरखपुर समेत दर्जनों जिलों में पानी भरा है. नेपाल के सीमावर्ती प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से जनजीवन त्रस्त है. सरकार की तरफ से लोगों को जरूरी मदद नहीं मिल रही है.
नगरों में जलभराव है. एक तरफ कई जिलों में बाढ़ से जनता त्रस्त है, तो शहरों में लोग जलभराव से परेशान हैं. भाजपा ने नदियों की सफाई का काम रोक दिया है. नदियों के प्रवाह को अवरूद्ध किया. नालों की सफाई नहीं करायी. समय रहते बाढ़ और जलभराव रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाये. पूरे प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की निष्क्रियता और अकर्मण्यता का खामियाजा भुगत रही है.
ये भी पढ़ें-34 दिन में सांप ने 6 बार डसा; युवक का दावा- सपने में आकर बोला सांप, 9वीं बार कोई नहीं बचा पाएगा - Snake Deadly Enemy