झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनावी घोषणा पत्र के लिए सुझाव आमंत्रित कर रही भाजपा, एक करोड़ सुझाव में पलामू के हिस्से 3075 - विकसित भारत मोदी की गारंटी

Suggestions for BJP manifesto. चुनावी घोषणा पत्र के लिए पूरे देश से भाजपा सुझाव आमंत्रित कर रही है. एक करोड़ सुझाव लेने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें पलामू के हिस्से में 3075 सुझाव आए हैं.

Suggestions for BJP manifesto
Suggestions for BJP manifesto

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 28, 2024, 6:56 PM IST

बीजेपी सांसद विष्णदयाल राम

पलामू:लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी सुझाव आमंत्रित कर रही है. राष्ट्रीय स्तर पर इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है. अब लोकसभा वार अभियान की शुरुआत की जा रही है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्र में एक सुझाव पेटी रखेगी साथ-साथ क्यूआर कोड और ऑनलाइन माध्यम से भी सुझाव लिया जाएगा. सुझाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.

अभियान को लेकर पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने बुधवार को पलामू में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. भाजपा एक करोड़ सुझाव आमंत्रित कर रही है, पलामू लोकसभा क्षेत्र में 3075 सुझाव हिस्से में आएंगे. सांसद विष्णु दयाल राम ने बताया कि पूरे देश से एक करोड़ लोगों का सुझाव लिया जाना है. इन सुझावों को घोषणा पत्र के रूप में तैयार किया जाएगा.

सांसद ने बताया कि विकसित भारत मोदी की गारंटी अभियान के तहत से घर-घर जाएंगे. इस दौरान सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे और लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. पूरे देश में 6000 पेटी तैयार किए गए हैं जंहा से सुझाव को आमंत्रित किया जाना है.

भाजपा कार्यकर्ता 10 लाख बूथों पर अपना संपर्क अभियान चलाएंगे साथ ही साथ 500 एलईडी वाहनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा. घोषणा पत्र तैयार करने के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों से भी संपर्क किया जाएगा और पुराने भाजपा नेताओं से भी सुझाव आमंत्रित किया जाना है. सांसद के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष अमित कुमार तिवारी समेत कई नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान का बीजेपी ने किया शुभारंभ, जनआकांक्षाओं को पीएम मोदी तक पहुंचाना उद्देश्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details