रांचीः धनबाद और चतरा लोकसभा सीट पर बीजेपी का प्रत्याशी कौन होगा, इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा अब तक किसी नेता के नाम पर मुहर नहीं लगाए जाने की वजह से झारखंड बीजेपी उलझन में है. दावेदारों की लंबी सूची होने के बाबजूद बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व वेट एंड वाच करना ही उचित माना है.
जाहिर तौर पर इन सीटों पर दूसरे दल से आने वाले नेताओं को ही बीजेपी द्वारा चुनाव मैदान में उतारने की संभावना बनती दिख रही है. धनबाद में वर्तमान सांसद पीएन सिंह के स्थान पर किसी उच्चवर्ग से ही प्रत्याशी देने की तैयारी है. ऐसे में कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा पाला बदलकर बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा जोरों पर है. हालांकि चतरा सांसद सुनील सिंह, विधायक राज सिन्हा और ढुल्लू महतो के लाइन में खड़े होने से पूर्णिमा सिंह पर निर्णय लेना बीजेपी के लिए मुश्किल साबित हो रहा है.
पार्टी यह भी देख रही है कि अगर जल्दबाजी में कोई निर्णय ले लेते हैं तो जेपी पटेल की तरह कोई दूसरे विधायक पाला न बदल ले. विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण कहते हैं कि प्रत्याशी को लेकर किसी तरह की उलझन नहीं है. हमारा निशान कमल है और पार्टी जल्द ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी. प्रत्याशी का नाम जैसे ही सामने आएगा हम सभी मिलकर चुनाव जीतने के लिए काम करेंगे. विपक्ष के उठाए सवाल पर पलटवार करते हुए विधायक ने कहा कि विपक्ष सवाल उठाता रहेगा और हम 14 की 14 सीट जीत लेंगे.
अंदरूनी कलह और जीतने की हैसियत नहीं रखने की वजह से बीजेपी को नहीं मिल रहा प्रत्याशी- जेएमएम