नाहन:हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इंडी गठबंधन पर जुबानी हमला बोला है. गुरुवार को राजीव बिंदल ने जिला मुख्यालय नाहन के चौगान मैदान में शुक्रवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा के स्थल का निरीक्षण किया.
बिंदल ने कांग्रेस के इंडी गठबंधन की तुलना "चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात" से की है. उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद इंडी गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा. हिमाचल प्रदेश में इंडी गठबंधन का कोई प्रभाव नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में इंडी गठबंधन को लीड कर रही है, लेकिन अभी तक इंडी गठबंधन के किसी भी साथी ने कांग्रेस पार्टी के नेता को अपना नेता नहीं माना है.
बिंदल ने कहा कि उन्होंने कई बार कांग्रेस और इंडी गठबंधन से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछा है, लेकिन उन्हें कोई उत्तर नहीं मिला. उनका दावा है कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में 50 से कम सीटें जीत पाएगी और हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार से बेहद असंतुष्ट है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और पैसे की बर्बादी के आरोप लगाए. बिंदल ने कहा जनता प्रदेश की झूठी सरकार से परेशान है.