देहरादूनः उत्तराखंड भाजपा ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश स्तरीय टीम की घोषणा कर दी है. साथ ही इनमें पार्टी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए इनको बूथ स्तर तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं. भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के बाद पार्टी के सांगठनिक कार्यक्रमों की शुरुआत 21 जून को योग दिवस के साथ होने जा रही है.
मंडल स्तर पर योग दिवस कार्यक्रम:कार्यक्रम के तहत पार्टी द्वारा प्रत्येक मंडल में कम से कम एक योग शिविर और सभी मोर्चों एवं प्रकोष्ठों द्वारा जिला स्तर पर एक योग शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सभी कार्यक्रमों में पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे. इन सभी कार्यक्रम के अलावा सार्वजनिक कार्यक्रम जैसे शिक्षण संस्थान, सामाजिक संस्थाओं इत्यादि द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी पार्टी के जनप्रतिनिधि अपनी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. योग शिविर के इन कार्यक्रमों को समाज में प्रभुत्व रखने वाले व्यक्तियों, कलाकारों, खेल जगत और जनप्रतिनिधियों के वीडियो एवं फोटो के जरिए भी जागरूक किया जाएगा.
डॉ. मुखर्जी के स्मृति दिवस एवं जयंती पर बूथ स्तर पर होंगे कार्यक्रम:डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 23 जून को स्मृति दिवस एवं 6 जुलाई को जयंती के मौके पर बूथ स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. पार्टी के प्रेरणास्रोत डॉ. मुखर्जी के स्मृति दिवस पर पार्टी द्वारा बूथों पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि, सार्वजनिक स्थान पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा उनके विचार, त्याग एवं बिलदान पर व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान सभी जिलों में उनके विचार एवं प्रेरणा से संबंधित विचार गोष्ठी का आयोजन भी होगा.