नई दिल्ली:राजनीतिक दलआगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. एक तरफ इंडिया गठबंधन सभी विपक्षी पार्टियों को एक करने में जुटी है,वहीं, एनडीए गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी चुनाव के मद्देनज़र प्रचार में जुट गई है. शनिवार सुबह आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता AAP विधायकों के संपर्क में हैं.
एक बोतल में सारे गलत शब्द डालने के बाद जो नाम आयेगा वो है 'केजरीवाल': मनजिंदर सिंह सिरसा - BJP has attacked Kejriwal
Arvind Kejriwal News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग जारी है. आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर बीजेपी पर AAP सरकार गिराने का आरोप लगाया है. वहीं, बीजेपी का कहना है कि जिस विधायक को पचीस हजार घूस लेते हुए पकड़ा जाता हो, उसे पचीस करोड़ में कौन खरीदेगा.
Published : Jan 29, 2024, 3:24 PM IST
वहीं, विधायकों की खरीदारी के आरोप के बाद बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा पर लगाया गया आरोप कोई नया नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस विधायक को पचीस हजार घुस लेते हुए पकड़ा जाता हो उसे पचीस करोड़ में कौन खरीदेगा. AAP के तरफ से इस आरोप पर कोई भी सबूत ना तो पहले दिया गया था और ना अब दिया गया है. लिहाजा साफ है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस तरह की राजनीतिक दांव खेले जा रहे हैं.
बता दें, दिल्ली में सत्तारुढ़ दल के मुखिया केजरीवाल ने आज सुबह एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. इसके बाद, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि, 'पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 एमएलए को संपर्क कर कहा है कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. उसके बाद एमएलए को तोड़ेंगे. 21 एमएलए से बात हो गयी है. औरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे.'