रांचीः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाजपा हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाकर लोगों के बीच राष्ट्रप्रेम का संदेश बांटने का काम करेगा. झारखंड दौरे पर आए बीजेपी के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्षेत्रीय प्रभारी डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए यह बात कही.
डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तीन प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसके लिए प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक की टोली का गठन किया गया है. प्रदेश टीम के संयोजक प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ प्रदीप वर्मा हैं जबकि विनय जायसवाल, शशांक राज, रघुराज पांडे, बबन गुप्ता एवं लक्ष्मी कुमारी को सहसंयोजक बनाया गया है. इसके साथ ही युवा मोर्चा के नेतृत्व में 11, 12 एवं 13 अगस्त को विधानसभा स्तर पर तिरंगा यात्रा आयोजित किया जायेगा जिसमें हजारों युवा तिरंगा ध्वज के साथ शामिल होंगे. आजादी की वर्षगांठ के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्यभर में स्थित युद्ध स्मारक एवं शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई करते हुए प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी. यह कार्यक्रम 12,13 एवं 14 अगस्त को आयोजित होगा.
14 अगस्त को भाजपा मनायेगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस