दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नार्थ वेस्ट दिल्ली से सिंगर हंसराज हंस का कटा टिकट, योगेंद्र चंदोलिया को मौका, पूर्वी दिल्ली से लड़ेंगे हर्ष मल्होत्रा - Singer Hansraj Hans ticket canceled

BJP releases second list of candidates in Delhi: भाजपा ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली में भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. इसमें पार्टी ने हर्ष मल्होत्रा और योगेंद्र चंदोलिया को इस बार मौका दिया है. वहीं, पूर्व सांसद हंसराज हंस का पत्ता 'कट' गया है. पढ़ें पूरी खबर..

BJP releases second list
BJP releases second list

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 13, 2024, 8:01 PM IST

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी. इसमें लोकसभा सांसद प्रत्याशी के लिए पूर्वी दिल्ली से भाजपा नेता हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया गया है. वहीं, उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को उम्मीदवार बनाया गया है. हर्ष मल्होत्रा दिल्ली बीजेपी में महामंत्री हैं. वहीं, योगेंद्र चंदोलिया भी दिल्ली भाजपा में महामंत्री के रूप में कार्यरत रह चुके हैं.

इससे पहले पूर्वी दिल्ली से पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर सांसद थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं, उत्तर पश्चिम दिल्ली से हंसराज हंस सांसद थे, लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है. मार्च की शुरुआत में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा ने दिल्ली में पांच सीटों पर किया नामों का ऐलान, यहां जानें किसे कहां से मिला टिकट

इसमें नई दिल्ली लोकसभा सीट से बांसुरी स्वराज, दक्षिणी दिल्ली से नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, चांदनी चौक से व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल, पश्चिमी दिल्ली से निगम पार्षद कमलजीत सहरावत और उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को टिकट दिया गया था. इसमें केवल मनोज तिवारी ही अपनी टिकट बचा पाए थे, जबकि केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और प्रवेश वर्मा को मौका नहीं दिया गया था. इन दो नामों की घोषणा के बाद अब दिल्ली में सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा से सांसद उम्मीदवारों का नाम 'फाइनल' हो गया है.

यह भी पढ़ें-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट: 2019 चुनाव में BJP को मिली थी बड़ी जीत, फिर भी बदल दिया प्रत्याशी, जानें इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details