देहरादून: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान अभी भले न हुई हो, लेकिन बीजेपी ने अपनी तैयारियों अभी से शुरू कर दी है. बीजेपी किसी भी कीमत रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट को खोना नहीं चाहती है. यहीं कारण है कि बीजेपी ने मंगलवार तीन सितंबर को केदारनाथ उपचुनाव के लिए विधानसभा प्रभारी, संयोजक, सह-संयोजक, समन्वयक और मंडल प्रभारियों की नियुक्त कर दी है. जिसमें पांच कैबिनेट मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है.
मंगलौर और बदरीनाथ उपचुनाव में करारी हार का सामना कर चुकी बीजेपी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती है. बीजेपी का प्रयास है कि वो हर हाल में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव अपनी जीत दर्ज कराए. इसीलिए बीजेपी ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव पांच कैबिनेट मंत्रियों (सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल और गणेश जोशी) को बड़ी जिम्मेदारी दी है.
उत्तराखंड बीजेपी ने जो लिस्ट जारी की है, उसके हिसाब से केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में विधानसभा प्रभारी के रूप में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विधानसभा संयोजक रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, विधानसभा सह संयोजक के रूप में सरकार में दायित्वधारी चंडी प्रसाद भट्ट तो वहीं विधानसभा समन्वयक के रूप में राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष दान सिंह रावत को जिम्मेदारी दी गई है.