राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा को हार का डर, इसलिए जिला प्रमुख का चुनाव दो बार किया निरस्त: संजना जाटव - Sanjana Jatav targets BJP

भरतपुर सांसद संजना जाटव का आरोप है कि सरकार जिला प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा अपनी हार के डर के चलते जिला प्रमुख का चुनाव नहीं करवा रही है. उनका दावा है कि जिला प्रमुख कांग्रेस का ही बनेगा.

Bharatpur new MP Sanjana Jatav
भरतपुर सांसद संजना जाटव (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 22, 2024, 6:57 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 7:24 PM IST

सांसद संजना जाटव ने भाजपा पर लगाया ये आरोप (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर. मुख्यमंत्री के गृह जिले में भाजपा को हार का डर सता रहा है. यही वजह है कि भरतपुर में सरकार ने जिला प्रमुख पद के चुनाव दो बार निरस्त कर दिए. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में चुनाव हो रहे हैं. यह कहना है भरतपुर की नवनिर्वाचित सांसद संजना जाटव का.

सांसद संजना जाटव ने कहा कि पूर्व जिला प्रमुख जगत सिंह विधानसभा का चुनाव जीत गए, जिसके बाद जिला प्रमुख का पद 6 माह से खाली पड़ा है. नियमानुसार जिला प्रमुख का पद खाली होते ही उप जिला प्रमुख को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए थी, लेकिन जिला कलक्टर को जिला प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है. यह जिला प्रशासन का दुरुपयोग है. यह लोकतंत्र की हत्या है.

पढ़ें:संजना जाटव बोलीं - भरतपुर की जनता ने लड़ा चुनाव, अब जाटों के आरक्षण की आवाज करूंगी बुलंद - Sanjana Jatav on Jat Reservation

हाल ही में भरतपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे रामस्वरूप कोली ने एक बयान दिया था कि भाजपा विधायक बहादुर सिंह कोली व अन्य विधायकों ने कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के समर्थन में प्रचार किया, जिसकी वजह से वो चुनाव हार गए. इस पर सांसद संजना जाटव ने कहा कि भाजपा का कोई विधायक उनके संपर्क में नहीं था. बल्कि वो जनता के प्यार और समर्थन से चुनाव जीती हैं. उन्होंने कहा कि मेरी किसी बीजेपी विधायक से बात नहीं हुई, यह सरासर गलत बयान है.

पढ़ें:जीत के बाद डीजे पर समर्थकों संग झूमी नवनिर्वाचित सांसद संजना जाटव, देखें VIDEO - Sanjana Jatav Dances On DJ

गौरतलब है कि भरतपुर में पूर्व जिला प्रमुख जगत सिंह नदबई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत गए थे. जिसके बाद से ही जिला प्रमुख का पद रिक्त है और इसकी जिम्मेदारी जिला कलक्टर को सौंपी गई है. अब जब जिला प्रमुख पद के चुनाव होने थे और नामांकन होना था तो प्रदेश सरकार ने दो बार चुनाव निरस्त कर दिए.

Last Updated : Jun 22, 2024, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details