छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राम ना होते तो बढ़ जाती सरगुजा में बीजेपी की चिंता, हाथ की रगड़ से भगवा रंग पड़ रहा था फीका - lok sabha election Results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

BJP faces tough competition in Surguja सरगुजा लोकसभा में चिंतामणि महाराज ने जीत दर्ज की है.लेकिन इस जीत को हासिल करने में चिंतामणि महाराज को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा.महाराज के सामने खड़ी कांग्रेस की शशि सिंह ने चिंतामणि को कड़ी टक्कर दी.साथ ही साथ सरगुजा की 8 विधानसभाओं में सिर्फ एक पर ही बीजेपी को लोकसभा में लीड मिली.इसी की बदौलत चिंतामणि की चिंता दूर हुई. lok sabha election Results

BJP faces tough competition in Surguja
राम ना होते तो बढ़ जाती सरगुजा में बीजेपी की चिंता (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 6, 2024, 5:44 PM IST

सरगुजा :छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 11 में से 10 लोकसभा सीटें जीती हैं.लेकिन दो तीन प्रत्याशियों को छोड़कर बाकी की सीटें जीतने में बीजेपी को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा. सरगुजा की यदि बात करें तो चिंतामणि महाराज चुनाव जीतकर दिल्ली तो पहुंच गए,लेकिन विधानसभा में जिस तरह से बीजेपी ने सरगुजा में क्लीन स्वीप किया था,उसका असर कम ही देखने को मिला. 8 में से सिर्फ रामानुजगंज विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार को लीड मिली.जिसे कृषि मंत्री रामविचार नेताम का कमाल कहा जाए तो गलत ना होगा.इसके अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्री के क्षेत्र से भी उतने वोट नहीं मिले जितनी उम्मीद थी.

पिछली बार के मुकाबले लीड हुई कम :रामानुजगंज सीट से रामविचार नेताम ने 39 हजार की और लुंड्रा से 11 हजार की लीड नहीं मिलती तो बीजेपी को शायद सरगुजा लोकसभा सीट हाथ से गंवानी पड़ती. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 1 लाख 57 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीती थी, तब जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और कुछ महीने पहले हुए 2018 के विधानसभा चुनाव में 8 सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव में 8 सीट पर बीजेपी के विधायक बड़े अंतर से जीते, 8 सीटों पर बीजेपी को 1 लाख 72 हजार 725 मतों की लीड मिली थी. लेकिन 2024 की लोकसभा में ये लीड कम हो गई.चिंतामणि महाराज महज 64 हजार 582 मतों से ही चुनाव जीत सके.

सरगुजा में शशि सिंह को मिली टक्कर (ETV Bharat Chhattisgarh)
खुद की विधानसभा में पिछले चिंतामणि : चिंतामणि महराज अपने ही गृह क्षेत्र की विधानसभा सामरी से पीछे रह गएं. यहां से कांग्रेस 1331 मतों से आगे रही, जबकि बीजेपी विधायक 13 हजार 643 मतों के अंतर से चुनाव जीते थे. रामानुजगंज और लुंड्रा के अलावा सिर्फ अम्बिकापुर में लीड अधिक मानी जा सकती है लेकिन ये इतनी मामूली है कि इसका कोई खास असर नही पड़ता. क्योंकि विधानसभा चुनाव विधायक ने 94 वोटों से जीता था. लोकसभा में लीड 2922 वोट की रही, जबकी क्षेत्र के प्रभावी कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव इलाज के लिए बाहर थे.


रामानुजगंज में मिली लीड :विधानसभा चुनाव की तुलना में अकेले रामानुजगंज विधानसभा से ही बीजेपी को लीड मिली है. इसका कारण मंत्री राम विचार नेताम का प्रभाव और उनकी मेहनत को माना जा सकता है.ये भी कहा जा सकता है कि कांग्रेस से निष्कासित और नाराज बृहस्पति सिंह भी इसका एक कारण हो सकते हैं. बृहस्पति सिंह कांग्रेस से निष्कासित हैं, क्षेत्र में उनका प्रभाव है. वो एक बार राम विचार नेताम को चुनाव हरा चुके हैं, और दो बार विधायक रहे. क्षेत्र में सर्वाधिक जनसंख्या वाले खैरवार समाज से आते हैं.इसलिए चुनाव में कांग्रेस इस क्षेत्र से पिछड़ गई.

राम ना होते तो बढ़ जाती सरगुजा में बीजेपी की चिंता (ETV Bharat Chhattisgarh)
विधानसभा और लोकसभा में कितना था अंतर : विधानसभा चुनाव 2023 में अम्बिकापुर विधानसभा में बीजेपी के पास महज 94 वोट की बढ़त थी. जबकि लोकसभा चुनाव 2024 में यहां 2922 मतों की बढ़त मिली.सीतापुर विधानसभा -बीजेपी के पास 16160 वोट की बढ़त थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में यहां कांग्रेस को 10307 मतों की बढ़त मिली

लुंड्रा विधानसभा-विधानसभा में 24128 मतों की बढ़त थी. जो लोकसभा चुनाव में घटकर 11838 मतों की ही रह गई.

सामरी विधानसभा - विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 13643 मतों की बढ़त मिली थी. जबकि लोकसभा चुनाव में यहां कांग्रेस को 1331 मतों की लीड मिली. ये चिंतामणि महराज का गृह क्षेत्र है. कुछ महीनों में ही यहां 13 हजार की लीड घट गई, उल्टा कांग्रेस 13 सौ से लीड कर गई.


प्रतापपुर विधानसभा - विधानसभा चुनाव में 11708 मतों की लीड थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में यहां कांग्रेस को 711 मतों की बढ़त मिल गई.

भटगांव विधानसभा- विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 43962 मतों की बढ़त मिली थी. संभाग में सबसे बड़े अंतर से जीत कर लक्ष्मी राजवाड़े महिला बाल विकास मंत्री हैं, लेकिन वो इस लीड को लोकसभा चुनाव में बरकार नहीं रख पाई, लीड घटकर 16393 रह गई.

राम ना होते तो बढ़ जाती सरगुजा में बीजेपी की चिंता (ETV Bharat Chhattisgarh)
प्रेमनगर विधानसभा - विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 33290 मतों की बढ़त मिली थी. लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी की लीड घटकर 6079 मतों की रह गई. कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह का ये गृह क्षेत्र है. यहां बीजेपी की 33 हजार की लीड को पार करते हुए 6 हजार पर लाकर खड़ा कर दिया.

कहां मिली बढ़त -विधानसभा चुनाव में रामानुजगंज विधानसभा से बीजेपी के पास 29740 मतों की बढ़त थी, कद्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम ने यह लीड पाई थी. जो लोकसभा चुनाव में और बढ़ गई. यहां से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 39720 मतों की बढ़त मिली. इसी बढ़त ने चिंतामणि महाराज की नैया पार लगाने के अहम भूमिका निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details