नई दिल्ली:दिल्ली के मौसम में गर्मी के साथ ही सियासत के माहौल में भी गरमाहट देखने को मिल रही है. दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में तेजी से बदलते घटनाक्रम और आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला लगातार जारी है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी और मनजिंदर सिंह सिरसा ने आतिशी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली में राष्ट्रपति राज लागू करना नहीं चाहती. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी प्रतिक्रिया दी है.
भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी और आतिशी को मानहानि नोटिस के बाद, का असर उनके (आप नेताओं) चेहरे पर और उनके बयानों में देखा जा सकता है... 60 से ज्यादा विधायकों वाली पार्टी, पर्याप्त बहुमत, तो फिर इस मामले से क्यों डर रही है. आतिशी काल्पनिक और तुच्छ कहानियां गढ़ने में माहिर हैं? उन्हें (आप) इस बात का डर है कि कहीं 60 से ज्यादा विधायक उनका साथ न छोड़ दें, ये उनका डर है, हमारा (बीजेपी) इससे कोई लेना-देना नहीं है...''
सत्ता के लोभी हैं केजरीवाल: मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर एक वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी के नेताओं पर अनर्गल बयान बाजी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चर्चा में रहने के AAP नेता कुछ भी बोलते हैं, जबकि समस्या यह है कि दिल्ली की आम जनता सफर कर रही है. दिल्ली की कामकाज पूरी तरह से बाधित हो रहा है, लेकिन सत्ता के लालची जेल में रहकर सरकार चलाना चाहते हैं, जबकि प्रशासनिक ढांचे में जेल से सरकार चलाना संभव नहीं है. लेकिन वह व्यक्तिगत लाभ के लिए सत्ता मोह में कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं, इसलिए वह सीएम के पद पर किसी और को लाना नहीं चाहते."