बीजेपी वाले तिरंगे का नहीं करते सम्मान, 52 सालों तक RSS दफ्तर पर नहीं फहराया गया झंडा:भूपेश बघेल - BJP do not respect tricolor flag - BJP DO NOT RESPECT TRICOLOR FLAG
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को राजनांदगांव के दौरे पर रहे. अपने दौरे पर बघेल ने बीजेपी और आरएसएस को जमकर कोसा. बघेल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग तिरंगे झंडे का सम्मान नहीं करते हैं.
राजनांदगांव:दुर्ग के पाटन से कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल रविवार को राजनांदगांव दौरे पर पहुंचे. शहर के नया बस स्टैंड के पास बघेल ने मिनी माता की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण किया. मीडिया से बातचीत में बघेल ने बीजेपी को जमकर कोसा. आरएसएस को भी निशाने पर लेते हुए बघेल ने कहा कि ''ये लोग तिरंगे झंडे का सम्मान नहीं करते हैं. अब यही लोग हर घर तिरंगा अभियान चला रहे हैं''.
बीजेपी और आरएसएस पर बघेल का निशाना (ETV Bharat)
बीजेपी और आरएसएस पर बघेल का निशाना: भूपेश बघेल ने कहा कि ''करीब 52 सालों तक राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के दफ्तर पर तिरंगा झंडा नहीं फहराया गया''. बीजेपी के लोग अब तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. बघेल ने कहा कि ''अब किस मुंह से तिंरगा यात्रा लेकर ये लोगों के बीच जाएंगे.''
क्रीमीलेयर पर बघेल ने पूछा बीजेपी से सवाल: क्रीमीलेयर को लेकर पूछे गए सवाल बघेल ने कहा कि ''यह तो सही बात है कि बैकलॉग वैसे नहीं भरता उसमें क्रीमीलेयर कर देंगे, कोटे पर कोटा करेंगे तो बहुत सारी इसमें विसंगति पैदा होगी. जिसके कारण अनुसूचित जाति, जनजाति को भी बड़ा नुकसान होने की संभावना है''.
''महेश गगाड़ा को हम जानते हैं और उसके भाई पेखन गगाड़ा और भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष रायडू जिसके खाते में पैसा गया है,और यहां आरोप स्थानीय विधायक विक्रम मांडवी बीजापुर के है पूरे दस्तावेज सहित चेक और बैंक अकाउंट सहित उन्होंने प्रेसवार्ता ली, अब इस मामले में संतोष पांडे जी क्या कहेंगे'' - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री
संतोष पांडेय के बयान पर कसा तंज: मोहला मानपुर से हुई नक्सल सहयोगियों की गिफ्तारी पर संतोष पांडेय के बयान पर बघेल ने फिर जवाब दिया है. बघेल ने कहा कि सब लोग जानते हैं कि मेरे पिताजी से मेरा वैचारिक मतभेद रहा. वो अलग रहते थे. एक दिवंगत इंसान के लिए इस प्रकार की टिप्पणी करना ठीक नहीं है.