सवाई माधोपुर :राज्य भाजपा संगठन के लिए बेहद दुखद खबर सामने आई है. सवाई माधोपुर जिले के महामंत्री दीनदयाल मथुरिया का सोमवार को जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वो पीएम मोदी की जयपुर में आयोजित रैली के दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी और सोमवार को उनका निधन हो गया. उनके निधन से भाजपा में शोक की लहर है.
दरअसल, दीनदयाल मथुरिया पीएम मोदी की जयपुर में 17 दिसंबर को आयोजित रैली में शामिल होने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ जयपुर जा रहे थे. उसी दौरान कुस्तला के पास उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में कार में सवार भाजपा के सात लोग जख्मी हो गए थे, जिन्हें सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं, हालत गंभीर होने पर जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया था, तभी से उनका एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा था. वहीं, उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था. सोमवार को उन्होंने एसएमएस अस्पताल में अंतिम सांस ली. मथुरिया के निधन की सूचना से सवाई मदोपुर में शोक की लहर दौड़ गई.