उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में बीजेपी पार्षद की बेरहमी से पिटाई, CCTV Video - BJP councilor beaten - BJP COUNCILOR BEATEN

कानपुर में बिल्डर के ऑफिस में भाजपा पार्षद को जमकर पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना ,10 के खिलाफ मुकदमा

BJP councilor brutally beaten
BJP councilor brutally beaten

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 3:33 PM IST

BJP councilor brutally beaten

कानपुर:कानपुर शहर के वार्ड-37 से बीजेपी पार्षद पवन गुप्ता के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की है. पार्षद ने होली मिलन समारोह के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका निमंत्रण देने के लिए शुक्रवार को वह एक बिल्डर के दफ्तर पहुंचे थे. इसी बीच जवाहर नगर निवासी अंशु ठाकुर भी अपने समर्थकों के साथ वहां पर आ पहुंचा. तभी पार्षद और उनके समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दबंगों ने पार्षद पवन गुप्ता की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की पूरी घटना ऑफिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बिल्डर के दफ्तर में भाजपा पार्षद को पीटा:भाजपा पार्षद पवन गुप्ता ने बताया कि, 31 मार्च को उनके ओर से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है. शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे वह अपने साथियों के साथ बिल्डर अजय यादव के ऑफिस में कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए पहुंचे थे. उसी दौरान अंशु ठाकुर अपने साथ 15 से 20 लोगों को लेकर दफ्तर में घुस आए और मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने ऑफिस में भी जमकर तोड़फोड़ की. स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए.

अंशु ठाकुर ने भी पार्षद पर लगाया मारपीट का आरोप:नजीराबाद थाना प्रभारी कौशल प्रताप सिंह ने बताया कि, दूसरे पक्ष के अंशु ठाकुर ने भी पार्षद पर मारपीट और उनको एक कर्मचारी का सर फोड़ने का आरोप लगाया है. शुरूआती जांच में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पवन गुप्ता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर करीब 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी:इस पूरे मामले में एडीसीपी सेंट्रल संतोष कुमार मीणा ने बताया कि, थाना नजीराबाद क्षेत्र में शुक्रवार रात आरके नगर क्षेत्र में झगड़े की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि, सूचना मिलते ही नजीराबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया था. पुलिस ने पवन गुप्ता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: VIDEO: जालौन में युवक ने ATM से डेढ़ लाख रुपये पार किए, CCTV में घटना कैद - ATM In Jalaun

ABOUT THE AUTHOR

...view details