पीलीभीत: बीते दिनों पुलिस एनकाउंटर में मारे गए तीन आतंकियों के मददगार जसपाल को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है. इसके साथ ही जसपाल से आतंकियों की गतिविधियों और विदेश से आतंकियों को गाइड कर रहे सिद्धू के बारे में पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, 23 दिसंबर 2024 को पीलीभीत में पंजाब पुलिस की सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. इनकी पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि, जसन प्रीत सिंह के रूप में हुई थी. आतंकियों के पास से दो एके-47 और दो विदेशी पिस्तौल बरामद की गई थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को पता लगा था कि तीनों आतंकी पूरनपुर क्षेत्र के ही एक होटल में करीब 25 से 30 घंटे तक रुके थे. इसके साथ ही पुलिस को होटल के सीसीटीवी फुटेज में आतंकियों के मददगार जसपाल के बारे में भी पता लगा था.
बीते दिनों पुलिस ने आतंकियों की मदद करने वाले जसपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गुरुवार को पूरनपुर पुलिस ने आतंकियों की मदद करने वाले जसपाल को रिमांड पर लिया है. 3 दिन की रिमांड के दौरान जसपाल से बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी सिद्धू के बारे में पूछताछ होगी. इसके साथ ही सिद्धू के नेटवर्क के बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल करेगी.
एनआईए भी खंगाल रही कुंडलीः पीलीभीत में तीन आतंकियों के ढेर होने के बाद एनआईए लगातार जिले में डेरा जमाए हुए हैं. एनआईए की टीम अलग-अलग इलाकों में जाकर खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही आतंकियों के नेटवर्क को खंगालने का काम भी खुफिया तौर पर किया जा रहा है.
आतंकियों के प्लान को वर्कआउट करने की कोशिश कर रही पुलिसः पीलीभीत में मारे गए तीन आतंकियों के पीलीभीत पहुंचने का मकसद और पीलीभीत से तीनों आतंकी कहां जाने वाले थे, इन सभी एंगल पर पीलीभीत पुलिस जांच कर रही है. जसपाल से रिमांड के दौरान इन सभी सवालों पर पुलिस पूछताछ करेगी. इस दौरान एनआईए और अन्य टीममें भी जसपाल से पूछताछ कर सकती हैं. पूरनपुर थाना अध्यक्ष नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि तीनों आतंकियों के मददगार जसपाल को 3 दिन की डिमांड पर लिया गया है, उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रखकर पूछताछ की जा रही है.