झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा के मिशन 2024 की गति हुई तेज, 2780 गांव में 24 घंटे का प्रवास करेंगे बीजेपी कार्यकर्ता - बीजेपी 2024

BJP Chalo Gaon Ki Or campaign. लोकसभा चुनाव में अब चंद महीने बचे हैं. ऐसे में भाजपा ने तैयारी को और तेज कर दिया है. अब भाजपा गांव-गांव घूम कर वोटरों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताएगी.

BJP Chalo Gaon Ki Or campaign
BJP Chalo Gaon Ki Or campaign

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 28, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 4:03 PM IST

भाजपा के मिशन 2024 की गति हुई तेज

गिरिडीह: 2024 के आम चुनाव की तैयारी में भाजपा जुटी हुई है. अब कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ साथ वोटरों को पूरी तरह अपनी तरफ खींचने का प्रयास किया जा रहा है. पार्टी के बड़े नेता लगातार गिरिडीह आ रहे हैं. एक के बाद एक कार्यशाला का आयोजन हो रहा है.

अब भाजपा के लोगों ने चलो गांव की ओर अभियान शुरू किया है. तीन फरवरी तक प्रत्येक गांव में चलो गांव की ओर कार्यशाला सम्पन्न कराने की भी योजना है. गिरिडीह के हरिचक स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में पहुंचे प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू एवं संगठन प्रभारी कर्मवीर सिंह ने चलो गांव की ओर अभियान को सफल बनाने का निर्देश भी दिया है. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, जिलाध्यक्ष महादेव दूबे की मौजूदगी में साफ कहा गया कि जिले के 2780 गांव में कार्यकर्त्ताओं को न सिर्फ प्रवास करना है बल्कि केंद्र सरकार की योजना से भी लोगों को रूबरू करवाना है.

हारे उम्मीदवार को भी जोड़ने का निर्देश:पार्टी प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू एवं संगठन प्रभारी कर्मवीर सिंह ने यह भी कहा है कि पंचायत में जो जीते हैं उन्हें तो साथ में लाना ही है. इसके अलावा जो उम्मीदवार हारे हैं और जिनकी विचारधारा पार्टी से मिलती है उन्हें भी संगठन से जोड़ना है. कहा जाए तो भाजपा इस बार ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर अपने वोट बैंक को बढ़ाने पर ध्यान दे रखी है. भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे ने कहा कि संगठन के आदेशानुसार कार्यकर्त्ता अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे हैं. चलो गांव की ओर कार्यशाला का आयोजन सभी जगह हो रहा है.

Last Updated : Jan 28, 2024, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details