झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी वीडी राम और राजद प्रत्याशी ममता भुइयां आज करेंगी नामांकन, हजारों की भीड़ जुटने की संभावना, ट्रैफिक रूट में बदलाव - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Palamu Lok Sabha seat nomination. पलामू से भाजपा प्रत्याशी वीडी राम और राजद प्रत्याशी ममता भुइयां आज नामांकन करने वाले हैं. दोनों के नामांकन के दौरान उनके पार्टी के वरीय नेता मौजूद रहेंगे. इस दौरान भारी भीड़ रहने की भी संभावना है, इस कारण ट्रैफिक रूट बदल दिया गया है.

Palamu Lok Sabha seat nomination
Palamu Lok Sabha seat nomination

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 24, 2024, 8:36 AM IST

पलामू: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विष्णुदयाल राम और राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार ममता भुइयां बुधवार को पलामू लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन के दौरान दोनों प्रत्याशी भीड़ के साथ शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दयाल राम की सभा शिवाजी मैदान में, जबकि राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी ममता भुइयां की सभा हाउसिंग कॉलोनी मैदान में निर्धारित की गयी है. नामांकन की भीड़ को देखते हुए पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में यातायात व्यवस्था भी बदल गयी है.

मेदिनीनगर की ओर जाने वाली सभी प्रमुख सड़कों पर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पड़वा मोड से मेदिनीनगर जाने वाली सड़क पर बिस्फुटा, शाहपुर से मेदिनीनगर जाने वाली सड़क पर मंगरदाहा, पांकी से मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज, रांची से मेदिनीनगर जाने वाली सड़क पर चियांकी चेक प्वाइंट के पास वाहनों को रोक दिया जायेगा.

जनरल वीके सिंह और तेजस्वी यादव करेंगे शिरकत

बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदयाल राम के नामांकन में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे. वहीं राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी ममता भुइयां के नामांकन के दौरान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत राजद के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. दोनों ही प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान और जनसभा में हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद रहने की उम्मीद है. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए बुधवार को नामांकन का छठा दिन है.

यह भी पढ़ें:टॉप माओवादी रहे कामेश्वर बैठा ने किया नामांकन, सीपीआई से अभय भुइयां समेत तीन ने किया नामांकन - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:झारखंड के इस जिला में वोट करने पर मिलेंगे कई ऑफर, शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पहल - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:झारखंड की सभी लोकसभा सीटों पर बसपा ने की चुनाव लड़ने की घोषणा, कई सीटों पर बदल सकता है राजनीतिक समीकरण - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details