पलामू: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विष्णुदयाल राम और राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार ममता भुइयां बुधवार को पलामू लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन के दौरान दोनों प्रत्याशी भीड़ के साथ शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दयाल राम की सभा शिवाजी मैदान में, जबकि राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी ममता भुइयां की सभा हाउसिंग कॉलोनी मैदान में निर्धारित की गयी है. नामांकन की भीड़ को देखते हुए पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में यातायात व्यवस्था भी बदल गयी है.
मेदिनीनगर की ओर जाने वाली सभी प्रमुख सड़कों पर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पड़वा मोड से मेदिनीनगर जाने वाली सड़क पर बिस्फुटा, शाहपुर से मेदिनीनगर जाने वाली सड़क पर मंगरदाहा, पांकी से मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज, रांची से मेदिनीनगर जाने वाली सड़क पर चियांकी चेक प्वाइंट के पास वाहनों को रोक दिया जायेगा.
जनरल वीके सिंह और तेजस्वी यादव करेंगे शिरकत