हरिद्वार: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. आज हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले त्रिवेंद्र रावत डिजिटल नामांकन करा चुके हैं. आज उन्होंने अपना फिजिकल नामांकन किया. वहीं, नामांकन से पहले त्रिवेंद्र रावत ने सपरिवार हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया.
22 मार्च को डिजिटल नामांकन करा चुके त्रिवेंद्र रावत:गौर हो कि बीती 22 मार्च को हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डिजिटल नामांकन कराया था. जबकि, आज यानी 26 मार्च को उन्होंने अपना फिजिकल नामांकन किया है. इस दौरान त्रिवेंद्र रावत अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए. उनका कहना है कि इस बार हरिद्वार सीट पर दो विचारधाराओं की लड़ाई होगी.
जनता का मिल रहा अपार सहयोग:बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि जिस तरीके से जनता का सहयोग मिल रहा है, वो अभूतपूर्व है. उनकी कोशिश रहेगी कि वो हरिद्वार लोकसभा के विकास के कामों करें. यहां की जरूरतों और प्राथमिकताओं को वो समझते हैं. क्योंकि, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री रहने के नाते वो करीब से इन सब चीजों को देखे चुके हैं. हरिद्वार की जनता से उन्होंने सुझाव मांगे हैं, जिसके बाद वो अपना मैनिफेस्टो जारी करेंगे.
क्या बोलीं त्रिवेंद्र सिंह रावत की धर्मपत्नी सुनीता रावत?त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी सुनीता रावत का कहना है कि उन्हें बहुत उम्मीद है और उम्मीद जनता की है . जनता का विश्वास है, जिस पर वो खरा उतरेंगे. जनता देखती है कि पार्टी ने क्या काम किया है और कितना विकास किया.