धर्मशाला: कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी के खेमे में शामिल हुए सुधीर शर्मा और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस से बागी हुए पूर्व विधायकों ने जनता के बीच सीएम के खिलाफ मोर्चा खोला है. वहीं, दूसरी तरफ सीएम सुक्खू भी फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं. सीएम पाला बदलने वाले पूर्व विधायकों को लालची तक कह रहे हैं.
वहीं, अब सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर एक और बाउंसर फेंकी है. धर्मशाला उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएम सुक्खू पिछले डेढ़ साल से खजाना खाली होने का राग अलाप रहे हैं, तो वहीं चुनावों में फिर से लोगों को गुमराह करने का प्रयास भी कर रहे हैं. सीएम को लोगों को बताना चाहिए कि अगर खजाना खाली है तो प्रदेश का विकास किस तरह से होगा. सीएम सुक्खू के पास ना तो कोई विजन है, ना ही धर्मशाला के विकास का कोई रोड मैप. इसलिए झूठे आरोप लगाकर जनता को ठगने का काम कर रहे हैं.
सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएम सुक्खू ने जिस तरह से विधानसभा चुनावों के दौरान झूठी गारंटियां देकर लोगों को अपने मायाजाल में फांस कर सत्ता हासिल कर ली, वैसे ही झूठे प्रलोभन अब फिर जनता को दे रहे हैं, लेकिन हिमाचल और धर्मशाला की जनता को इतना तो समझ आ गया है कि सरकार का खजाना खाली है तो विकास कैसे होगा.