जयपुर : राजस्थान से राज्य सभा की एक सीट के उप निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी या अन्य किसी पार्टी के उम्मीदवार की दावेदारी नहीं होने की स्थिति में बिट्टू को निर्विरोध निर्वाचित किया गया. बिट्टू की जीत के साथ राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा सांसद की संख्या 5 हो गई है.
निर्विरोध निर्वाचित घोषित :राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि आज निर्वाचन वापस लेने की अंतिम तिथि थी. इस दिन किसी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया. राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले उप निर्वाचन के लिए तीन प्रत्याशियों की ओर से भरे गये सभी 6 नामांकन पत्रों की 22 अगस्त को विधानसभा में जांच की गई. इसमें दो प्रत्याशियों के पांच नामांकन पत्र सही पाए गए. एक प्रत्याशी निर्दलीय बबीता वाधवानी के नामांकन पत्र में कमियां पाए जाने की स्थिति में नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया. इसके बाद 23 अगस्त को दूसरे उम्मीदवार सुनील कोठारी ने नामांकन वापस लिया. इसके बाद सिर्फ राज्य सभा उप निर्वाचन के लिए राज्य की एक सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के रवनीत सिंह एकमात्र प्रत्याशी हैं.