दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा ने किया नामांकन, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रहे मौजूद - Gautam Buddha Nagar Lok Sabha - GAUTAM BUDDHA NAGAR LOK SABHA

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसको लेकर 28 मार्च से नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा ने नामांकन किया.

गौतमबुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा ने किया नामांकन
गौतमबुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा ने किया नामांकन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 3, 2024, 5:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने नामांकन किया. इस दौरान यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद शारदा यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में सभा आयोजित की गई. इस सभा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और डॉ महेश शर्मा ने लोगों को संबोधित किया.

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर लोकसभा के लिए प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया जा रहा है. यहां पर 28 मार्च 2024 से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी और 4 अप्रैल 2024 तक यह जारी रहेगा. इसके बाद प्राप्त नामांकन पत्रों की 5 अप्रैल को जांच की जाएगी. वहीं, 8 अप्रैल को नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है. उसके बाद द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को यहां पर मतदान किए जाएंगे और 4 जून 2024 को मतगणना की जाएगी.

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए सपा व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर नामांकन कर चुके हैं. साथ ही बसपा के प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी ने भी नामांकन कर दिया है. आज दोपहर 12 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा जिला कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर नामांकन दाखिल किया.

बता दें, गौतम बुध नगर लोकसभा सीट के लिए पांच विधानसभा में मतदान किया जाएगा. इनमें दो विधानसभा केखुर्जा विधानसभा और सिकंदराबाद विधानसभा) जिला बुलंदशहर के अंतर्गत आता है. वहीं, गौतम बुद्ध नगर जिले में तीन विधानसभाओं (नोएडा विधानसभा, दादरी विधानसभा व जेवर विधानसभा) के लिए मतदान किया जाएगा. गौतम बुद्ध नगर लोकसभा में मतदाताओं की संख्या लगभग 26 लाख के करीब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details