हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'अपने घरों से नहीं निकलते राजा रजवाड़े लोग, ये पिछड़े क्षेत्र की जनता का दर्द क्या जानें', विक्रमादित्य पर कंगना का प्रहार - Kangana attack on Vikramaditya

Kangana Ranaut Slams Vikramaditya Singh: जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड में आनी भाजपा मंडल के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कंगना रनौत शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने विक्रमादित्य सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा ये राजा रजवाड़े घरों के लोग पिछड़े क्षेत्र की जनता का दर्द क्या जानेंगे? पढ़िए पूरी खबर...

Kangana Ranaut Slams Vikramaditya
विक्रमादित्य पर कंगना का प्रहार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 8:56 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 9:25 PM IST

विक्रमादित्य पर कंगना का प्रहार

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश की सबसे हॉट सीट मंडी पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. जनता को लुभाने के लिए दोनों ही एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं और खुद को सबसे बड़ा जन सेवक बताने में जुटे हैं. इस कड़ी में कुल्लू के उपमंडल निरमंड पहुंची कंगना ने विक्रमादित्य सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा ये राजा रजवाड़े लोग घरों से नहीं निकलते, ये लोग पिछड़े इलाकों के लोगों का दर्द क्या जानेंगे ?

कंगना ने कहा, "ये राजा रजवाड़ा परिवार के लोग घरों से नहीं निकलते. जब जनता रजवाड़ो के परिवार को अपनी आवाज उठाने की बात कहती है तो वो कहते है कि में कोई डाकिया लगा हुआ हूं. मैं आपकी डाकिया बनूंगी और आम जनता की आवाज को हमेशा उठाती रहूंगी. मैं खुद मंडी जिला के छोटे से गांव की रहने वाली हूं. छोटी जगह पर रहने का क्या दर्द होता है? उसे अच्छे से जानती हूं".

कंगना ने कहा मंडी संसदीय सीट पर पिछली बार हुए उपचुनाव में भाजपा को बहुत कम वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन उसके बाद यहां पर क्या हुआ यह सब प्रदेश की जनता जानती है. राजा रजवाड़े के परिवार के लोग कभी अपने घरों से बाहर नहीं निकलते हैं. ऐसे में ये पिछड़े इलाकों की जनता का दर्द क्या होता है, इस बात को कभी समझ नहीं सकते हैं.

कंगना रनौत ने कहा हिमाचल प्रदेश में झूठ बोलकर कांग्रेस सत्ता में आई और आज भी झूठ बोलने का सिलसिला लगातार जारी है. आपदा के समय केंद्र की भाजपा सरकार ने हिमाचल को ₹1800 करोड़ दिए. लेकिन कांग्रेस सरकार उसे भी डकार गई. अब उन्हें चाहिए कि भाजपा द्वारा प्रदेश की जो मदद की गई, उसका ब्यौरा भी आम जनता के समक्ष रखें. कांग्रेस आज भी भाजपा पर सिर्फ झूठे आरोप लगाने का काम कर रही है.

कंगना ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार के प्रयास से पिछड़े इलाके आज आगे आ रहे है. आज पीएम मोदी के परिश्रम से भारत देश पूरी दुनिया में जगमगा रहा है. महिलाओं को केंद्र सरकार में पूरा सम्मान दिया गया है. महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. अब अगला 2029 का जब चुनाव होगा तो यहां हिमाचल में 22 महिलाएं चुनावी मैदान में होगी और पीएम मोदी का सपना भी पूरा होगा.

ये भी पढ़ें:'महिलाओं की ₹1500 पेंशन रुकवाने जयराम पहुंचे चुनाव आयोग, अब मातृ शक्ति के श्राप से बचने के लिए बोल रहे झूठ'

Last Updated : Apr 27, 2024, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details