रामपुर बुशहर:हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते जा रही है. वैसे-वैसे बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. मंडी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने रामपुर में चुनावी सभा में एक बार फिर से कांग्रेस को निशाने पर लिया है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि इटालियन लोगों की गुलामी करते हुए इन्हें कोई दुःख नहीं होता, लेकिन अपने देश की बहन-बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करते हैं. वहीं, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर भी जमकर निशाना साधा.
चुनाव प्रचार के दौरान कंगना रनौत ने रामपुर के पास कुल्लू जिला के जगात खाना में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कंगना ने कहा, "कांग्रेस के नेता इटालियन महिला की गुलामी सहते हैं. लेकिन अपने देश की बहनें, बेटियों का अपमान करते हैं. इटालियन लोगों की गुलामी करते हुए इन्हें कोई दुख नहीं होता है. जब अपने देश की बहन बेटियों की बात आती है तो यह अभद्र टिप्पणी करते हैं. मोदी इटालियन करेक्टर नहीं हैं, जो हिंदी बोलना भी नहीं जानते. मोदी प्रधान सेवक हैं और कई भारतीय भाषाएं जानते हैं".