मंडी:लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत भी चुनावी मैदान में पसीना बहा रही हैं. कंगना लगातार मंडी संसदीय क्षेत्रों का दौरा कर रही है और जनता से वोट की अपील कर रही हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को प्रधान सेवक बताते हैं और जनता की सेवा करते हैं. उसी तरह वह भी मंडी संसदीय क्षेत्र के सेवक के रूप में कार्य करते हुए यहां की जनता की सेवा करेंगी.
बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने आज द्रंग विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शिवाबदार में द्रंग मंडल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा "कांग्रेस के लोग उनके बारे में इस दुष्प्रचार करने में लगे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि मंडी में उनका कार्यालय होगा. वह एक सरकारी कर्मचारी और सेवक की तरह वह मंडी के लोगों की सेवा करेंगी".
कंगना रनौत ने कहा, "कांग्रेस के नेताओं की मंडी की बेटियों के प्रति किस प्रकार की सोच है, उसका जीता जागता सबूत उन्होंने दे दिया है. मंडी की बेटियों का जो अपमान उन्होंने किया है, उसका यहां की जनता करारा जबाव देगी. कांग्रेस ने देश का कबाड़ा करके रख दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश की बागडोर संभालने के बाद आज इसे विकास के पथ पर अग्रणी बनाया है".