हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं को अब मेरी शक्ल से भी दिक्कत, जनता चेहरे पर नहीं विकास पर देगी वोट: कंगना रनौत - KANGANA RANAUT on JAGAT SINGH NEGI - KANGANA RANAUT ON JAGAT SINGH NEGI

Kangana Ranaut on Congress: मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत आज मनाली के लरा केलो में कांग्रेस नेताओं पर जमकर बरसी. कंगना ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अब मेरे चेहरे से भी दिक्कत है, लेकिन जनता वोट विकास देखकर देती है, न कि चेहरा देखकर.

KANGANA RANAUT on JAGAT SINGH NEGI
मनाली में कांग्रेस नेताओं पर बरसी कंगना रनौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 4:59 PM IST

Updated : May 10, 2024, 6:21 PM IST

कंगना रनौत, भाजपा प्रत्याशी, मंडी संसदीय क्षेत्र (ETV Bharat)

कुल्लू:हिमाचल में 7वें चरण में प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. भाजपा और कांग्रेस के नेता इस दौरान अपनी जनसभाओं में एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. देश भर के लिए हॉट सीट बनी मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह द्वारा भी जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं.

कांग्रेस नेताओं पर भड़की कंगना

इसी कड़ी में मनाली विधानसभा के लरा केलो में आयोजित नुक्कड़ जनसभा में कांग्रेस नेताओं पर कंगना जमकर बरसी. कंगना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं को पहले मुझसे आपत्ति थी और अब उन्हें मेरे चेहरे से भी आपत्ति होने लगी है. उन्होंने कहा कि कहां ये प्रदेश विकास की राह पर आगे चलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के नेताओं की छोटी सोच के चलते आज प्रदेश विकास के मामले में पिछड़ गया है. कंगना ने कहा कि आज भी कांग्रेस के नेता महिलाओं का सरेआम निरादर कर रहे हैं और आज भी महिलाओं को उनके रंग को लेकर भेदभाव किया जा रहा है.

जगत सिंह नेगी, बागवानी मंत्री, हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा, "कांग्रेस के नेता कह रहे कि कंगना के साथ फिल्मी टीम घूमती है और इसका मेकअप और बाल बनाके रखती है और अगर आप इसको बिना मेकअप के देखो तो आप डर जाएंगे, आप भाग जाएंगे. मैं इनसे ये कहना चाहूंगी कि मेरी जो भी फिल्में है, मैं उनमें आइटम नंबर के लिए नहीं जानी जाती हूं. मैं गलैमर के लिए नहीं जानी जाती, मैंने खानों के साथ काम नहीं किया. मेरी जो फिल्में हैं, उसमें चाहे सिमरन, चाहे दत्तो का करैक्टर हो या क्वीन हो, बिना मेकअप के मेरी सारी फिल्में हैं. अगर आज मैं कोई अच्छे कपड़े पहन के या पाउडर लिपस्टिक लगा के आपलोगों को मिलना चाहती हूं. उसमें भी ये लोग आपत्ति जताते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि अब मेरी शक्ल में इनको क्या दिक्कत हो गई. क्या इनके खूबसूरत चेहरों पर वोट दिए हैं आपने? सुक्खू जी को लगता है कि उनके खूबसूरत चेहरे पर वोट मिले हैं उनको. जब तक मैं अपने माताओं-बहनों, भाईयों-बुजुर्गों और अपने बच्चों की सेवा के लिए तत्पर हूं, तब तक मेरी शक्ल का क्या लेना देना."

गौरतलब है कि बीते दिन मंडी में आयोजित जनसभा में प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना रनौत पर तंज कसा था कि वह जगह-जगह मेकअप कर जनसभा को संबोधित कर रही हैं. अगर कोई व्यक्ति सुबह के समय बिना मेकअप के कंगना रनौत को देख ले, तो उसे कोई भी वोट नहीं देगा.

आध्यात्मिक गुरु सुधांशु महाराज से मिली कंगना रनौत (ETV Bharat)

वहीं, मंडी विधानसभा के लरा केलो में नुक्कड़ जनसभा करने से पहले कंगना रनौत ने घुड़ दौड़ में आध्यात्मिक गुरु सुधांशु महाराज से मुलाकात की और नगर में जगती पट पर जाकर भी देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया. कंगना इन दिनों कुल्लू जिले के दौरे पर है और जगह-जगह पर नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रही है. इस दौरान पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी कंगना के साथ मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं:"4 जून को फ्लॉप होगी 'कंगना मंडी के अंगना' फिल्म, जयराम की पहले भी बुरी तरह पिट चुकी है दो मूवी"

ये भी पढे़ं: रोचक तथ्य: 100 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक विक्रमादित्य सिंह के एक बैंक खाते में 123 रुपये, रामपुर के बैंक में 828 रुपये

ये भी पढे़ं: विक्रमादित्य सिंह 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक, घरेलू विवाद सहित 14 आपराधिक मामले भी हैं दर्ज

ये भी पढ़ें: "मेरे निजी जीवन पर बोलकर मुझे मर्यादाएं लांघने पर मजबूर न करें" कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह का प्रहार

ये भी पढे़ं: "हमने ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया जिसके बैंक अकाउंट में सिर्फ 20 हजार रुपये हैं, ये उपचुनाव बेईमान Vs ईमानदारी के बीच है"

Last Updated : May 10, 2024, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details