कुल्लू:हिमाचल में 7वें चरण में प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. भाजपा और कांग्रेस के नेता इस दौरान अपनी जनसभाओं में एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. देश भर के लिए हॉट सीट बनी मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह द्वारा भी जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं.
कांग्रेस नेताओं पर भड़की कंगना
इसी कड़ी में मनाली विधानसभा के लरा केलो में आयोजित नुक्कड़ जनसभा में कांग्रेस नेताओं पर कंगना जमकर बरसी. कंगना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं को पहले मुझसे आपत्ति थी और अब उन्हें मेरे चेहरे से भी आपत्ति होने लगी है. उन्होंने कहा कि कहां ये प्रदेश विकास की राह पर आगे चलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के नेताओं की छोटी सोच के चलते आज प्रदेश विकास के मामले में पिछड़ गया है. कंगना ने कहा कि आज भी कांग्रेस के नेता महिलाओं का सरेआम निरादर कर रहे हैं और आज भी महिलाओं को उनके रंग को लेकर भेदभाव किया जा रहा है.
जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा, "कांग्रेस के नेता कह रहे कि कंगना के साथ फिल्मी टीम घूमती है और इसका मेकअप और बाल बनाके रखती है और अगर आप इसको बिना मेकअप के देखो तो आप डर जाएंगे, आप भाग जाएंगे. मैं इनसे ये कहना चाहूंगी कि मेरी जो भी फिल्में है, मैं उनमें आइटम नंबर के लिए नहीं जानी जाती हूं. मैं गलैमर के लिए नहीं जानी जाती, मैंने खानों के साथ काम नहीं किया. मेरी जो फिल्में हैं, उसमें चाहे सिमरन, चाहे दत्तो का करैक्टर हो या क्वीन हो, बिना मेकअप के मेरी सारी फिल्में हैं. अगर आज मैं कोई अच्छे कपड़े पहन के या पाउडर लिपस्टिक लगा के आपलोगों को मिलना चाहती हूं. उसमें भी ये लोग आपत्ति जताते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि अब मेरी शक्ल में इनको क्या दिक्कत हो गई. क्या इनके खूबसूरत चेहरों पर वोट दिए हैं आपने? सुक्खू जी को लगता है कि उनके खूबसूरत चेहरे पर वोट मिले हैं उनको. जब तक मैं अपने माताओं-बहनों, भाईयों-बुजुर्गों और अपने बच्चों की सेवा के लिए तत्पर हूं, तब तक मेरी शक्ल का क्या लेना देना."
गौरतलब है कि बीते दिन मंडी में आयोजित जनसभा में प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना रनौत पर तंज कसा था कि वह जगह-जगह मेकअप कर जनसभा को संबोधित कर रही हैं. अगर कोई व्यक्ति सुबह के समय बिना मेकअप के कंगना रनौत को देख ले, तो उसे कोई भी वोट नहीं देगा.