नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी भी लगातार अलग-अलग राज्यों से घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं तो कहीं मोदी गारंटी पेश की जा रही है. इस बीच खबर है कि दिल्ली-एनसीआर की खास सीट गाजियाबाद में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के रोड शो करने की संभावना है. लोकसभा संयोजक अजय शर्मा के हवाले से महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौदरी ने गाजियाबाद में कंगना रनौत का रोड शो होने की भी जानकारी दी है. भाजपा पदाधिकारी का कहना है कि गाजियाबाद में कंगना रनौत का होने वाले रोड शो के बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी.
प्रदीप चौधरी ने बताया कि 18 अप्रैल की दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान पिलखुआ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इसके बाद 19 अप्रैल को सीएम मोदीनगर में जनसभा के लिए पहुंचेंगे. 27 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री गाजियाबाद में आयोजित हुए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल हुए थे. 3 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित किया था. 6 अप्रैल को पीएम मोदी ने गाजियाबाद में मालीवाडा चौक से चौधरी मोड़ तक रोड शो किया था.