नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले से उन्होंने रोड शो भी किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल सहित कई नेता मौजूद रहे.
कमलजीत के रोड शो में काफी भीड़ देखी गई. सेहरावत ने नामांकन से पहले रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई. इस दौरान हजारों की संख्या में टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियां सड़कों पर दौड़ी. कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दिया. साथ ही रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने 400 पर का नारा दिया. नामांकन के बाद कमलजीत सेहरावत ने कहा कि वो चुनाव जीतेंगे और पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी.