बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बाहरी उम्मीदवार क्या करेगा मुझसे मुकाबला?', नामांकन के बाद गरजे जनार्दन सिंह सिग्रीवाल - Janardan Singh Sigriwal

Maharajganj Lok Sabha Seat: महाराजगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल नामांकन किया. इस मौके पर उन्होंने सबका साथ सबका विश्वास को लेकर कार्य करने की बात कही, वहीं कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनाधार विहीन पार्टी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 4, 2024, 2:51 PM IST

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (ETV Bharat)

छपरा: महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने आज सारण कलेक्ट्रेट परिसर स्थित निर्वाचित पदाधिकारी सह सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के कार्यालय में में अपना नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर सिग्रीवाल अपने हजारों समर्थकों पत्नी और बेटे के साथ जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे. इस मौके पर सिग्रीवाल ने कांग्रेस को जनाधार विहीन पार्टी बता दिया.

'कांग्रेस जनाधार विहीन पार्टी': सिग्रीवाल ने कहा कि सब जनता की कृपा है. हम अपने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो संकल्प है, 'सब का साथ, सब का विकास' उसी पर हमलोग काम करते रहेंगे. वहीं कांग्रेस पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कहीं भी कोई नाम नहीं लेने वाला है. वहीं महाराजगंज में इस बार आरजेडी ने यह सीट कांग्रेस को दे दी है. इस वजह से आरजेडी से चुनाव लड़ते आ रहे रंधीर सिंह द्वारा लगातार विरोध किया जा रह है. वहीं वो महाराज गंज से निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात भी कह रहे हैं.

"मैं अपने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो संकल्प सब का साथ सबका विकास पर मैं काम करता रहूंगा. कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है, कांग्रेस जनाधार विहीन पार्टी है. उन्होंने बाहर से लोगों को खड़ा कर दिया है."-जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बीजेपी प्रत्याशी, महाराजगंज

क्या इस बार लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक?: गौरतलब हो की जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज से 2014 में बाहुबली प्रभुनाथ सिंह को हरा कर इस सीट पर कब्जा जमाया था. उसके बाद 2019 में प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह को हराकर दूसरी बार इस सीट पर जीत दर्ज की थी. अब देखना होगा की सिग्रीवाल जीत की हैट्रिक लगाते है या कांग्रेस उनका विजय रथ रोकने में कामयाब होगा. वैसे महाराजगंज क्षेत्र को बिहार का चितौड़गढ़ कहा जाता है क्योंकि यह क्षेत्र राजपूत और भूमिहार बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है.

पढ़ें-भाजपा सांसद को सिग्रीवाल बड़ी राहत, जेपी यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के अनुदान में अनियमितता मामले में सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details