दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने जारी किया संकल्प पत्र, बीते 10 साल के मोदी सरकार के गिनाए काम - Harsh Malhotra issues Sankalp Patra - HARSH MALHOTRA ISSUES SANKALP PATRA

East Delhi Lok Sabha Seat: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उमीदवार हर्ष मल्होत्रा ने गुरुवार को संकल्प पत्र जारी किया. इस मौके पर विधायक ओपी शर्मा, विधायक अनिल वाजपेयी, विधायक अभय वर्मा मौजूद रहे. इस दौरान हर्ष मल्होत्रा ​​ने मोदी सरकार के पिछले 10 साल के काम भी गिनाए.

हर्ष मल्होत्रा ने जारी किया संकल्प पत्र
हर्ष मल्होत्रा ने जारी किया संकल्प पत्र (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 16, 2024, 9:03 PM IST

भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा (ETV BHARAT)

नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उमीदवार हर्ष मल्होत्रा ने गुरुवार को संकल्प पत्र जारी किया. इस मौके पर विधायक ओपी शर्मा, विधायक अनिल वाजपेयी, विधायक अभय वर्मा मौजूद रहे. संकल्प पत्र जारी करते हुए हर्ष मल्होत्रा ने कहा की पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने पूर्वी दिल्ली में छाप छोड़ी. मोदी जो कहते हैं. वह करते हैं. पूर्वी दिल्ली को जाम और प्रदूषण को मुक्त करने के लिए उन्होंने एनएच 24 का चौड़ीकरण, देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया. इसके अलावा कड़कडूमा में आईपी यूनिवर्सिटी का कैंपस शुरू कराया, जहां विदेश से आए छात्र भी पढ़ाई कर रहे हैं.

क्षेत्र में मेट्रो की कनेक्टिविटी को बढ़ाया गया है. हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है. पूर्वी दिल्ली को और भी ज्यादा विकसित करने की. क्षेत्र के 1900 में जहां मेट्रो की कनेक्टिविटी नहीं पहुंची है, वहां मेट्रो की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा. क्षेत्र में अस्पताल बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है. इसके लिए सीलमपुर, गांधीनगर, कड़कड़डूमा, जीटी रोड इलाके में जगह-जगह पर चिन्हित की गई है ताकि मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जा सकें. इसके अलावा यह भी कोशिश की जाएगी कि फ्लाई ओवर के नीचे भी अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करा सकें.

ये भी पढ़ें :बीजेपी नेता को राहत नहीं, SC ने कहा 'सोच-समझकर बयान दें राजनेता'

वहीं, गोविंदपुरी की तर्ज पर पूर्वी दिल्ली में भी झुग्गी वासियों के लिए फ्लैट बनाकर दिया जाएगा. इसकी शुरुआत उनके 100 दिन के काम से विवेक विहार से शुरू होगा. इसके बाद आने वाले 5 सालों में पूर्वी दिल्ली के सभी झुग्गी बस्ती में फ्लैट का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें सभी तरीके की सुविधा उपलब्ध होगी. हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि उसके प्राथमिकताओं में यमुना की साफ-सफाई भी शामिल है. यमुना के किनारे को डेवलप किया जाएगा, जिससे दिल्ली की आम जनता मॉर्निंग वॉक कर सकें और स्वच्छ हवा का आनंद ले सकें. वहीं, पूर्वी दिल्ली की प्रमुख शाहदरा ड्रेन की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

इसके अलावा क्षेत्र के आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और क्षेत्र के सामाजिक संगठन बनाया जाएगा, जिससे लोग अपने समस्या बता पाएंगे और समाधान पा सकेंगे.हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार ने यमुना विकास बोर्ड का गठन किया था. यमुना पार का विकास यमुना विकास बोर्ड के माध्यम से ही हो पाया है, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने यमुना विकास बोर्ड को खत्म कर दिया. मल्होत्रा ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी की उपराज्यपाल से मिलकर यमुना विकास बोर्ड का दोबारा से गठन किया जाए. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अपने संकल्प पत्र में 95 प्रतिशत काम पूरा किया है. वह मोदी जी के भी संकल्प पत्र के लिए भी काम करेंगे.

ये भी पढ़ें :छुट्टी मानकर प‍िकन‍िक पर ना न‍िकले, राष्‍ट्रह‍ित में करें मतदान', जानें क्‍या बोले नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा के वोटर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details