दिल्ली

delhi

बांसुरी स्वराज के रोड शो में महिलाओं ने जमकर खींची सेल्फी, बीजेपी कैंडिडेट ने हाथ मिलाकर वोट मांगे - BASURI SWARAJ ROAD SHOW

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 27, 2024, 8:02 AM IST

Basuri swaraj road show: नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट बांसुरी स्वराज ने रोड शो किया. इस रोड शो में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए. बांसुरी स्वराज ने जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की.

बांसुरी स्वराज
बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली:नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने शुक्रवार शाम जन संपर्क यात्रा निकाली. इस यात्रा में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एकजुट हुए. बांसुरी स्वराज ने अपनी जन संपर्क यात्रा के दौरान आम लोगों से बातचीत की. उनसे हाथ मिलाया. इस दौरान महिलाओं में काफी उत्साह नजर आया. महिलाएं स्वराज बांसुरी के साथ सेल्फी खिंचवाती दिखी. बांसुरी स्वराज ने लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील की.

अपनी जनसंपर्क यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये भीड़ दर्शाती हैं कि पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता खुश है उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बीजेपी 400 पार सीट लायेगी और फिर से जनता उन पर भरोसा जतायेगी. बता दें आपको बांसुरी स्वराज पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पुत्री हैं और राजधानी की हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली से उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया है. इससे पहले सांसद मीनाक्षी लेखी को बीजेपी ने यहां से दो बार टिकट दिया लेकिन इस बार उनका टिकट काटकर बांसुरी स्वराज पर बीजेपी ने ज्यादा भरोसा जताया है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- 35 द‍िन से नहीं बुलाई कैब‍िनेट मीट‍िंग, द‍िल्‍ली में गहराया संवैधानिक संकट

बांसुरी स्वराज की किससे टक्कर?

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से सोमनाथ भारती को टिकट दिया है. जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में AAP ने इस सीट से बृजेश गुप्ता को मैदान में उतारा था जिन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. जबकि कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट पर 2019 लोकसभा चुनावों में अजय माकन को टिकट दिया था. इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत दिल्ली में सात सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-25 मई को लोकसभा चुनाव में वोट करने वालों को दिल्ली के बाजारों में मिलेगा डिस्काउंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details