झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गांडेय से भाजपा उम्मीदवार दिलीप 2019 में थे JVM प्रत्याशी, जमानत हो गई थी जब्त, क्या इस बार खिला सकेंगे कमल - BJP candidate from Gandey - BJP CANDIDATE FROM GANDEY

BJP candidate from Gandey was JVM candidate. गांडेय विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने दिलीप कुमार वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. दिलीप 2019 में भी चुनावी मैदान में थे. पिछले चुनाव में झाविमो के उम्मीदवार थे, हालांकि उनकी जमानत नहीं बची थी. इस बार भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. क्या इस चुनाव में दिलीप गांडेय सीट पर कमल खिला पाने में कामयाब होंगे, इन सवालों को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता अमरनाथ सिन्हा ने दिलीप वर्मा से सीधी और एक्सक्लूसिव बातचीत की.

BJP CANDIDATE FROM GANDEY
BJP CANDIDATE FROM GANDEY

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 30, 2024, 6:25 PM IST

दिलीप कुमार वर्मा से बात करते संवाददाता अमरनाथ मिश्रा

गिरिडीह: दिलीप कुमार वर्मा गांडेय विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घोषित हुए हैं. वर्तमान में दिलीप पार्टी के प्रदेश मंत्री रहे हैं. दिलीप वर्मा पांडेयडीह के मुखिया भी रह चुके हैं. विधानसभा चुनाव लड़ने का उनका अनुभव भी रहा है. ईटीवी भारत ने दिलीप कुमार वर्मा से बातचीत की.

2019 में दिलीप झारखंड विकास मोर्चा ( प्रजातान्त्रिक ) से चुनावी मैदान में थे. गांडेय विधानसभा सीट से ही उन्होंने चुनाव लड़ा था. हालांकि 2019 के चुनाव में वे कुछ खास नहीं कर सके थे. उस चुनाव में उन्हें 4.78 प्रतिशत मत मिले थे. 8952 मत उन्होंने प्राप्त किया था और अपनी जमानत बचाने में वे विफल रहे थे. हालांकि चुनाव हारने के बाद भी वे लगातार गांडेय विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहे.

बीजेपी में विलय के बाद हुई पदोउन्नति

झाविमो का विलय भाजपा में हुआ तो दिलीप को पार्टी ने किसान मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया. इसके बाद उनकी पदोन्नति हुई और वे सीधे भाजपा प्रदेश मंत्री बन गए. प्रदेश मंत्री बनने के बाद पार्टी के कार्यों में उनकी सक्रियता बढ़ गई. वहीं, क्षेत्र के लोगों से भी उनका जुड़ाव रहा है. अब भाजपा से टिकट मिलने के बाद वे जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वसत दिख रहे हैं.

दिलीप को जीत का भरोसा

ईटीवी भारत से बातचीत के दरमियान दिलीप वर्मा ने ने कहा कि आलाकमान ने उनपर विश्वास जताया है. वे पार्टी के भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी पदाधिकारी से कार्यकर्त्ता का उन्हें साथ मिल रहा है. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कहा कि पिछले चुनाव में वोटरों का धुर्वीकरण दो प्रत्याशी पर हो गया तो वे जेवीएम अंत में पिछड़ गया. इस बार वे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के प्रत्याशी हैं. भाजपा का अपना वोट बैंक है और उसमें मेरा 10 हजार वोट भी जुड़ेगा तो जीत निश्चित है.

प्रत्याशी नहीं जनता होती है भारी

दिलीप से जब पूछा गया कि इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के खड़ा होने की चर्चा है. कल्पना को मजबूत उम्मीदवार बताया जा रहा है. इस पर दिलीप ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी हैवीवेट नहीं होता. जनता ही भारी रहती है. मैं तो भाजपा का सिपाही हूं और जनता भाजपा के साथ है. उन्होंने कहा कि जनता ने पूर्व की हेमंत और वर्तमान की चम्पाई सरकार के कार्यकाल को देखा है. देखा है कि कैसे जमीन घोटाला में सीएम को जेल जाना पड़ा. कैसे प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ. कैसे अपराध बढ़ा. जनता सब जानती है और लोकसभा के साथ साथ इस विधानसभा उपचुनाव में इंडी गठबंधन को पटकनी जनता ही देगी.

ये भी पढ़ें:

गांडेय उपचुनावः मुखिया रह चुके दिलीप वर्मा गांडेय से ठोकेंगे ताल, भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

कल्पना सोरेन के लिए आसान नहीं गांडेय उपचुनाव की राह! जानिए, आखिर इसके पीछे क्या है वजह

झारखंड में क्या फिर बदलेगा मुख्यमंत्री का चेहरा! कल्पना सोरेन के गांडेय उपचुनाव लड़ने से छिड़ी बहस, क्या कहते हैं राजनीति के जानकार

गांडेय उपचुनाव: विस क्षेत्र का तापमान चढ़ा, कल्पना की बैठकों में उमड़ी भीड़, बीजेपी ने भी तैयार की रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details