बृजमोहन अग्रवाल ने मोबाइल नंबर किया जारी रायपुर: रायपुर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मतदान होंगे. इस सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के विकास उपाध्याय से है. रायपुर लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ में शुरू से ही हॉट सीट मानी जाती है लिहाजा दोनों दलों के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को एक मोबाइल नंबर जारी किया है. जिसके जरिए वह रायपुर की जनता से सुझाव मांगने का काम करेंगे. बृजमोहन अग्रवाल 15 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे.
जनता से सीधे संवाद करना मकसद: बृजमोहन अग्रवाल ने मोबाइल नंबर 9238727200 साझा किया है. जिसके जरिए वह रायपुर लोकसभा सीट की जनता का सुझाव मांगेंगे. इन सुझाव के आधार पर वह लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने का काम करेंगे.
"गुरुवार से हम रायपुर लोकसभा की ग्रामीण जनता के बीच जा रहे हैं. 15 अप्रैल को एकात्म परिसर से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव के साथ नामांकन रैली निकाली जाएगी जो घड़ी चौक तक जाएगी. यहां से पैदल कलक्टोरेट में नामांकन दाखिल करेंगे": बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी
रायपुर की जनता का हमेशा प्यार मिला: इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि उन्हें रायपुर की जनता का हमेशा प्यार मिला है. रायपुर की जनता ने मुझे 8 बार विधायक चुना. मैं पांच बार कैबिनेट मंत्री रहा और जो भी जिम्मेदारी मिली मैंने जनता के प्रति निभाने की कोशिश की है. इस बार भाजपा संगठन ने रायपुर लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी सरकार ने रायपुर को विकसति राजधानी बनाने का काम किया है
"लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी हार प्रत्यक्ष रूप से देख रही है. जिससे वह घबराई हुई है. कांग्रेस आलाकमान का छत्तीसगढ़ के नेताओं पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. कांग्रेस के सीनियर लीडर चरणदास महंत पीएम मोदी का सिर फोड़ने की बात करते हैं. अब कवासी लखमा पीएम मोदी को मारने की बात कह रहे हैं. इस तरह ये नेता मानसिक दिवालियापन का परिचय दे रहे हैं. पीएम मोदी के लिए असंसदीय भाषा का प्रयोग इनकी हार की बौखलाहट को दर्शाता है": बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी
कांग्रेस पर बृजमोहन ने लगाए गंभीर आरोप: कांग्रेस पर बृजमोहन अग्रवाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में वापस आने के बाद धारा 370 लाने की बात कह रही है. इतना ही नहीं वह महिलाओं को सलाना लाख रुपये देने के झूठे वादे कर रही है. सवाल यह है कि 50 लाख करोड़ रुपये तो देश का बजट है तो कहां से वो इतना पैसा लाएंगे.
बृजमोहन अग्रवाल के इन आरोपों पर कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि कांग्रेस नेता बृजमोहन अग्रवाल के इन बयानों पर क्या कहते हैं.