नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने बुधवार को नामांकन किया. इससे पहले उन्होंने नवयुग मार्केट स्थित चुनाव कार्यालय में पूरे परिवार के साथ हवन पूजन कर कहा कि भगवान शिव और जनता का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल किया है. वह वर्तमान में सदर विधानसभा सीट से विधायक भी हैं. 2017 में भी सदर विधानसभा सीट से विधायक चुने जा चुके हैं और योगी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका निभा चुके हैं. अब भाजपा ने फिर विश्वास जताते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है.
नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के साथ उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, मुरादनगर विधानसभा से विधायक अजीत पाल त्यागी, लोनी विधानसभा से विधायक नंदकिशोर गुर्जर, धौलाना विधानसभा से विधायक धर्मेश तोमर व अन्य लोग मौजूद रहे. नामांकन से पहले गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान में भाजपा ने राम राज्य संकल्प और नामांकन सभा का आयोजन किया था, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे.
नामांकन के बाद अतुल गर्ग ने कहा कि देश में बहुत तेजी से विकास हो रहा है. दिल्ली के आसपास के इलाकों को नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) बनाने की कल्पना की गई थी, जहां बीते 10 सालों में काफी काम हुए. भविष्य में इसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा और जो काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा.