राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी ने निकली तिरंगा यात्रा, राठौड़ बोले- कांग्रेस में भी राष्ट्र चरित्र पैदा होना चाहिए, सीएम ने कहा- युवा पीढ़ी को जागृत किया जाए - Har Ghar Tiranga - HAR GHAR TIRANGA

Har Ghar Tiranga Campaign, हर घर तिरंगा यात्रा के तहत मंगलवार को जयपुर के रामलीला मैदान से तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किया. इस दौरान मदन राठोड ने कहा कि कांग्रेस को भी चाहिए कि वो भी अपने आप में राष्ट्र चरित्र पैदा करे. सीएम भजनलाल ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र का सम्मान है.

Har Ghar Tiranga Yatra
बीजेपी ने निकली तिरंगा यात्रा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 8:21 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा की ओर से हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ मंगलवार को तिरंगा यात्रा से किया गया. यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान मदन राठौड़ ने कहा कि बीजेपी में राष्ट्र चरित्र है, लेकिन कांग्रेस को भी चाहिए कि वो भी अपने आप में राष्ट्र चरित्र पैदा करें. वहीं, सीएम भजनलाल ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र का सम्मान है. पीएम मोदी ने इस तिरंगा अभियान के जरिए देश की युवा पीढ़ी को जागृत किया है.

कांग्रेस में राष्ट्र चरित्र पैदा होना चाहिए : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली जा रही तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सद्भाव एवं स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े सेनानियों को याद करना है. तिरंगा देशवासियों की आन-बान और शान है. इसे हमें सदैव बरकरार रखना है. यात्रा का लक्ष्य और उत्सव तभी पूर्ण होगा जब देश का प्रत्येक नागरिक देश को आगे बढ़ाते हुए 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेगा.

पढ़ें :अजमेर में निकाली तिरंगा रैली, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिखाई हरी झंडी - Har Ghar Tiranga campaign

राठौड़ ने कहा कि आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को सदैव याद रखना चाहिए और आज की युवा पीढ़ी को आजाद हिंद देश की उपलब्धियों पर चर्चा करनी चाहिए. आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर अग्रसर है. देश को विकसित भारत बनाने में समाज के सभी वर्गों को अपना योगदान देना चाहिए. राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में राष्ट्र चरित्र है, लेकिन कांग्रेस को भी चाहिए कि वो भी अपने आप में राष्ट्र चरित्र पैदा करे.

युवा पीढ़ी को जागृत किया जाए : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए हर घर तिरंगा अभियान में हम सभी को सहभागी बनना है. यह तिरंगा हमारा स्वाभिमान, अभिमान और राष्ट्र का गौरव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अमृत काल के दौरान हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया था और आज हमें इस अभियान में शामिल होकर घर घर तिरंगा फहराना है. तिरंगा फहराने के साथ हमें राष्ट्र के गौरव को आगे बढ़ाना है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रदेशभर में तिरंगा यात्रा एवं तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और नए आयाम छू रहा है. देश विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने एकजुट होकर चल पड़ा है.

ये भी रहे मौजूद : तिरंगा यात्रा में सांसद घनश्याम तिवाडी, सांसद मंजू शर्मा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, तिरंगा अभियान के संयोजक एवं पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, विधायक एवं भाजपा महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, नाहर सिंह जोधा, विधायक कालीचरण सराफ, गोपाल शर्मा, बाल मुकुंद आचार्य, कल्पना देवी, किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, भाजपा प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, भूपेंद्र सैनी, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अंकित गुर्जर चेची, महापौर सौम्या गुर्जर, जिलाध्यक्ष राघव शर्मा, जयपुर देहात जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर, श्याम शर्मा सहित भाजपा के नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details