अलवर.राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव के पहले चरण में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव अलवर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यादव के समर्थन में बुधवार को जनता से वोट अपील करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राज्य के दौरे पर रहेंगे. सैनी की अलवर में तीन जनसभाएं प्रस्तावित हैं. इनमें पहली जनसभा तिजारा में होगी. उसके बाद अलवर शहर और रामगढ़ में भी नायब सिंह जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
ओबीसी वोटरों को साधेंगे सैनी : लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में अब भाजपा के स्टार प्रचारकों के दौरे तेज हो चुके हैं. गौरतलब है कि पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री के जरिए भारतीय जनता पार्टी ओबीसी वोट बैंक पर नजर रख रही है. अलवर में माली समाज के वोटरों को आकर्षित करने के लिए नायब सिंह सैनी की सभाएं रखी गई हैं. सैनी धारूहेड़ा से होकर सड़क मार्ग से तिजारा पहुंचेंगे, जहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद अलवर शहर और फिर दोपहर 2 बजे रामगढ़ में सभा को संबोधित करेंगे.