जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी ने महाशिवरात्रि पर व्रत रखकर शिव मंदिर में पूजा की थी. साथ ही उन्होंने बीजेपी को रोजा रखने की सलाह दी थी. जिसे लेकर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने विधायक इरफान अंसारी को पाखंडी बताया है. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल ने इरफान को पाखंडी बताते हुए उनपर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया.
'मंदिर को अपवित्र भी करते हैं इरफान अंसारी'
वीरेंद्र मंडल ने कहा कि इरफान राजनीति के तहत बयान देते हैं और हिंदू मंदिर में जाकर मंदिर को अपवित्र भी करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इरफान अंसारी किसी के कहने पर अनशन करने का बयान देते हैं. वीडियो में पीछे से एक आवाज आती है और विधायक वही बयान देते हैं. बीजेपी नेता ने कहा है कि विधायक ने पहले भी एक काली मंदिर में जाकर पूजा की थी और जब पुरोहित ने उन्हें टीका लगाया तो उन्होंने उसे पोंछ दिया और प्रसाद फेंक दिया.
बीजेपी नेता ने इरफान को बताया हिंदू विरोधी
बीजेपी नेता ने इरफान पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया. वीरेंद्र मंडल ने इरफान पर आरोप लगाते हुए कहा कि इरफान ने ढोंग रचने का काम किया है, ढोंग रचकर उन्होंने उपवास को लेकर झूठ बोला है और बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सब कुछ खाने के बाद उन्होंने हिंदू मंदिर में जाकर पूजा की है. विधायक को नहीं पता कि पूजा-अर्चना क्या होती है.