झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PGT नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को भाजपा ने बताया नौकरी बेचो कार्यक्रम! कहा- परीक्षा में भ्रष्टाचार के पुख्ता प्रमाण - PGT appointment letter distribution - PGT APPOINTMENT LETTER DISTRIBUTION

PGT appointment letter distribution. सीएम हेमंत सोरेन ने आज रांची के प्रभात तारा मैदान में पीजीटी सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा. सीएम के इस कार्यक्रम पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने इस नौकरी बेचो कार्यक्रम करार दिया है.

PGT appointment letter distribution
बीजेपी प्रवक्ता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 12, 2024, 7:39 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 1500 PGT सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने पर बीजेपी घोर आपत्ति जताई है. बीजेपी ने महागठबंधन की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है.

बीजेपी प्रवक्ता का बयान (ईटीवी भारत)

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि नियुक्ति पत्र समारोह सिर्फ मुख्यमंत्री के चेहरे को चमकाने के लिए आयोजित किया गया था. भाजपा प्रवक्ता ने कार्यक्रम को सस्ती लोकप्रियता के लिए नौकरी बांटने का दिखावा करने का कार्यक्रम करार दिया. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि पीजीटी परीक्षा पर भारतीय जनता पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए थे कि कैसे हजारों युवा इसका सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लाखों परीक्षार्थी इंसाफ के इंतजार में थे तब सरकार ने हड़बड़ी में नियुक्ति समारोह को आयोजित क्यों किया यह भी बड़ा सवाल है.

भाजपा नेता ने कहा कि पीजीटी परीक्षा में भ्रष्टाचार के पुख्ता प्रमाण मिले थे, 70% से 80% नियुक्तियां सिर्फ दो-तीन एग्जामिनेशन सेंटर के अभ्यर्थियों की हो गई.
बोकारो की श्रेया इन्फोटेक केंद्र से 500 से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए. इसलिए भाजपा इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई या किसी सक्षम एजेंसी से कराने की करती रही है. प्रतुल शाहदेव ने कहा राज्य सरकार और जे एस एस सी ने उसी एजेंसी से पीजीटी परीक्षा का एग्जाम करवाया जिसका पुराना ट्रैक रिकार्ड भी विवादित रहा है. जिन परीक्षाओं को इस एजेंसी ने कराया है, सब में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम को नौकरी बेचो कार्यक्रम करार दिया.

चंपाई सोरेन से इन नियुक्ति पत्रों को बंटवाने में राज्य सरकार ने क्यों परहेज किया?

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अगर सरकार की नीयत साफ रहती तो वह पूर्व सीएम चंपई सोरेन के कार्यकाल में ही घोषित तिथि के दिन इस समारोह को कर सकती थी. भाजपा का आरोप है कि जानबूझ कर पहले से तय तिथि को पहले रोका गया और फिर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को पदमुक्त किया गया. हेमंत सोरेन से नियुक्ति पत्रों का वितरण कराने के पीछे की मंशा सिर्फ उनका चेहरा चमकाना भर है.

राज्य के युवाओं को ठगते रही है यह सरकार-प्रतुल

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि पौने पांच वर्षों से ये सरकार सिर्फ युवाओं को ठगती रही है. आज तक न राज्य में स्थानीय नीति बनी और ना ही नियोजन नीति. सरकार ने विधानसभा में खुद स्वीकार किया है कि पिछले 5 वर्षों में घोषित 25 लाख नियुक्तियों की जगह सिर्फ 11, 344 नियुक्ति हुई हैं, जिसमें हजारों पंचायत सचिव अभ्यर्थी शामिल हैं, जिन्होंने सरकार के खिलाफ लड़कर सर्वोच्च न्यायालय से नियुक्ति पाई.

झारखंड में द ग्रेट आई वॉश सर्कस प्रारंभ

प्रतुल शाहदेव ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि झारखंड में 'द ग्रेट आई वाश सर्कस' प्रारंभ हो गया है. नियुक्ति पत्र बताकर युवाओं को लॉलीपॉप दिया जा रहा है. पिछले 5 वर्षों में 25 लाख नौकरियां हो जानी चाहिए थी, इसका जवाब राज्य के युवा विधानसभा चुनाव में मांगेंगे. प्रतुल शाहदेव ने कहा अभी भी जेएससीसी के द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा के अभियुक्त पकड़े जा रहे हैं. कल ही एक और गिरफ्तारी हुई हैं. लेकिन ऐसा क्यों रहा कि पीजीटी परीक्षा की ना जांच हुई ना एसआईटी का गठन हुआ, बस सीधे नियुक्ति पत्र बांट दिया गया?

प्रतुल ने कहा भारतीय जनता पार्टी युवाओं के हर संघर्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. हेमंत सरकार 1, 2 और 3 में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया गया जिसके खिलाफ युवाओं को साथ लेकर भाजपा बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी.

ये भी पढ़ें:

पीजीटी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रः राज्य के युवा तैयार रहें, अभी हजारों नियुक्तियां आने वाली हैं- सीएम हेमंत सोरेन - Government jobs in Jharkhand

चुनाव से पहले झारखंड सरकार का रिपोर्ट कार्ड, सीएम हेमंत के वादों का क्या हुआ हाल, क्या बचे समय में पूरी होंगी लोगों की उम्मीदें - Reality of JMM promises

ABOUT THE AUTHOR

...view details