उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामजी की कृपा से उत्तर प्रदेश में हम जीतेंगे सभी 80 सीटें : बैजयंत जय पांडा

यूपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा बुधवार को पहली बार लखनऊ पहुंचे और उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने के लिए हुंकार भरी. जय पांडा ने यहां राज्यसभा के लिए भाजपा के उम्मीदवारों के नामांकन से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 5:09 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने बुधवार को लखनऊ में पहली बार आगमन के मौके पर हुंकार भरी. भारतीय जनता पार्टी के सातों राज्यसभा उम्मीदवारों के नामांकन से पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं और मीडिया के समक्ष कहा कि भगवान रामजी की कृपा और जनता के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश में हम 80 की 80 लोकसभा सीटें जीतेंगे.

यूपी में लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा बुधवार को पहली बार लखनऊ पहुंचे थे. यहां राज्यसभा के लिए भाजपा के सात उम्मीदवारों के नामांकन से पहले उन्होंने अपनी बात रखी. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय स्थित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा समाज के हर वर्ग के साथ सम्पर्क बनाने में कामयाब रहेगी. तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. भारत आज पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. मोदी की गारंटी है कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी. कोरोना का भारत ने जैसा सामना किया है वह बड़ी बात है. 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. यूपी माफिया मुक्त हुआ है. यूपी की जनता इस प्रगति को और आगे बढ़ेंगे. रामजी की कृपा से 80 सीट जीतेंगे.

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बिंद समाज से आजतक राज्यसभा में किसी ने नहीं भेजा था. संगीता बलवंत को हम भेज रहे हैं. अमरपाल मौर्य कभी सब्जियां बेचा करते थे. हम उनको राज्यसभा भेज रहे हैं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारे सभी प्रत्याशी संघर्ष की मूर्ति हैं. हम सब का विकास कर रहे हैं. सभी वर्ग के नेता हमने चुने हैं. उत्तर प्रदेश से सपा समाप्त है और कांग्रेस से मुक्त है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि मैं सबसे बड़ा लाभार्थी हूं. ये सभी लोग पार्टी सीनियर लोग हैं. हमारी पार्टी ने गुलदस्ता बनाया है.

यह भी पढ़ें : राज्यसभा के लिए भाजपा के 7 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन, आठवां प्रत्याशी नहीं उतारेगी पार्टी

यह भी पढ़ें : सपा से अब पल्लवी पटेल ने किया किनारा, बोलीं- राज्यसभा चुनाव में नहीं करेंगी मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details