जामताड़ा: लोकसभा चुनाव को लेकर जामताड़ा में भाजपा की ओर से विधानसभा स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और दुमका बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन शामिल हुए. इस दौरान दोनों नेताओं ने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. झारखंड सरकार पर राज्य को खोखला करने और जनता का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया गया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में विकास की बुनियाद बीजेपी की देन है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर झारखंड का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया. कांग्रेस करीब 70 साल तक केंद्र में सरकार में रही लेकिन कभी झारखंड को सम्मान देने का काम नहीं किया. न ही झारखंड की लड़ाई लड़ी. बल्कि उन्होंने सिर्फ उन लोगों को परेशान करने का काम किया है जिन्होंने अलग राज्य बनाने के लिए लड़ाई लड़ी थी.
मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 10 साल में जितना काम किया, उतना किसी ने नहीं किया. मोदी की गारंटी है कि आज लोगों को गैस कनेक्शन के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ता है. आज हर घर में गैस कनेक्शन आसानी से उपलब्ध है. लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. आयुष्मान कार्ड योजना के तहत गरीब से गरीब व्यक्ति को भी अच्छे अस्पतालों में इलाज मिल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास की नींव भाजपा ने ही रखी है. बीजेपी ने ही अलग राज्य दिया और आज बीजेपी ने विकास की नींव रखने का काम नहीं किया.
सरकार पर झारखंड को खोखला करने का आरोप
वहीं सीता सोरेन ने झारखंड सरकार पर झारखंड को खोखला करने का आरोप लगाया. सीता सोरेन ने कहा है कि जब से राज्य में झामुमो की सरकार बनी है. तब से लेकर अब तक कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ बल्कि चारों तरफ लूट और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है. झूठ और धोखेबाज सरकार के कारण राज्य में किसी का भला नहीं हुआ. इन लोगों ने झारखंड को चारागाह बना दिया है. जो सम्मान नहीं दे सका वह राज्य का क्या भला करेगा?