झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक ही आरोप पर विधायकों पर अलग-अलग कार्रवाई, भाजपा ने झामुमो पर उठाए सवाल - JMM action on MLAs - JMM ACTION ON MLAS

Lobin Hembrom assembly membership cancelled. झामुमो ने एक ही आरोप में अपने दो विधायकों के खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई की. जिसके चलते उनमें से एक के खिलाफ विधानसभा ट्रिब्यूनल में शिकायत की गई, जहां उसकी सदस्यता रद्द कर दी गई. जबकि दूसरे विधायक को सिर्फ निलंबन की सजा दी गई. इसे लेकर भाजपा ने झामुमो पर सवाल उठाए हैं.

Lobin Hembrom assembly membership cancelled
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 26, 2024, 7:07 AM IST

Updated : Jul 26, 2024, 10:36 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा न्यायाधिकरण द्वारा जेपी पटेल और लोबिन हेम्ब्रम की सदस्यता रद्द किये जाने के बाद राजनीति शुरू हो गयी है. एक ही आरोप पर झामुमो ने अपने दो विधायकों के खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई की. इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं. भाजपा ने आरोप लगाया कि झामुमो के अंदर लोकतंत्र नहीं है.

दरअसल, दलबदल मामले में जेपी पटेल और लोबिन हेम्ब्रम की सदस्यता रद्द कर दी गयी. लोकसभा चुनाव के दौरान लोबिन की तरह झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ा था. लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. पार्टी ने चमरा लिंडा के खिलाफ विधानसभा न्यायाधिकरण में शिकायत तक भी दर्ज नहीं करायी. भाजपा इस मुद्दे पर झामुमो पर हमला बोल रही है.

भाजपा हुई हमलावर

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से लोबिन हेम्ब्रम की सदस्यता समाप्त करने में झामुमो नेतृत्व ने तत्परता दिखायी, वैसी ही तत्परता चमरा लिंडा के खिलाफ क्यों नहीं दिखायी गयी? उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि चमरा लिंडा ने अपने केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर महागठबंधन धर्म को ताक पर रखकर लोहरदगा सीट से लोकसभा चुनाव लड़े थे.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यही कारण है कि राजमहल लोकसभा सीट से इंडिया ब्लॉक प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले लोबिन हेंब्रम को पहले पार्टी से निष्कासित किया गया और फिर उनके खिलाफ दलबदल का आरोप लगाकर ट्रिब्यूनल में चली गई. जबकि बिशुनपुर से झामुमो विधायक भी बगावत कर इंडिया ब्लॉक प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन उन्हें पार्टी से निष्कासित नहीं किया गया. बल्कि उन्हें निलंबन जैसी हल्की सजा दी गई. पार्टी उनके खिलाफ विधानसभा ट्रिब्यूनल में भी नहीं गई.

भाजपा प्रवक्ता नें कहा कि इससे एक आंख में काजल, दूसरी में सुरमा वाली कहावत चरितार्थ होती है. उन्होने कहा कि झामुमो में लोकतंत्र नहीं बचा है. सोरेन परिवार के खिलाफ जो भी सच बोलेगा, उसे इस तरह की सजा मिलेगी, यही संदेश देने के लिए लोबिन हेंब्रम के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

झामुमो का पक्ष

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने पूरे मामले पर पार्टी का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि अपनी ही पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने और पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के शो कॉज का जवाब भी नहीं देने पर लोबिन हेंब्रम को पार्टी से निष्कासित कर किया गया था. ऐसे में पार्टी के पास उन पर दलबदल की कार्रवाई के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. जबकि चमरा लिंडा ने केंद्रीय अध्यक्ष के शो कॉज का जवाब देकर अपनी बात रखी. उन्हें निलंबित कर दिया गया है. आगे क्या कार्रवाई होगी, इसका फैसला केंद्रीय अध्यक्ष करेंगे.

इस मुद्दे पर झारखंड की सियासत अभी और गर्म हो सकती है.

यह भी पढ़ें:

दल बदल मामले पर जेपी पटेल और लोबिन हेम्ब्रम की सदस्यता समाप्त, संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत फैसला - Defection case

मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार, सीएम हेमंत सोरेन की विपक्ष को खुली चुनौती, कहा- रस्सी लेकर आएं और बांधने का करें काम - Jharkhand Assembly Monsoon Session

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र: सत्ता पक्ष के विधायकों ने सीएम आवास में बनाई रणनीति, विधायकों ने कहा- भाजपा के झूठ की धार को करेंगे कुंद - Jharkhand assembly monsoon session

Last Updated : Jul 26, 2024, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details