पटना: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के भाजपा सांसद हेमा मालिनी को लेकर दिए गए बयान पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पटना में शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी की राज्यसभा एमपी धर्मशिला गुप्ता ने कांग्रेस के ऊपर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता देश की महिलाओं को अपमानित करने का काम न करें. ऐसे कांग्रेसी नेताओं को पूरे देश की महिलाएं देख रही हैं. उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को महिला वोटर निश्चित तौर पर इसका जवाब देने का काम करेगी.
महिलाओं के बयान पर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला: धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा की वरिष्ठ नेता और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के ऊपर जो अशोभनिय टिप्पणी की है. मैं कांग्रेस को बता देना चाहती हूं कि आज महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में आत्मनिर्भर हो रही हैं. महिलाएं खेल से लेकर विज्ञान तक में अपना नाम रोशन कर रही है और अपने नाम को सशक्त कर रही है.
कांग्रेस के बयान से देश हो रहा शर्मशार:उन्होंने कहा कि इससे पहले सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ टिप्पणी करते हुए उन्हें बाजारू बताया था. हमारा भारत संस्कृति और सभ्यता का देश है और काशी हमारे लिए पुण्य भूमि है जिसकी तुलना में बाजार की मंडी से की, यह अशोभनिय और देश को शर्मशार करने की बात है.
बीजेपी में सम्मान तो कांग्रेंस में महिलाओं का हो रहा अपमान:उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में भी आईटी सेल है. कांग्रेस के आईटी सेल में महिलाओं के साथ यौन शोषण होता है जबकि भाजपा की आईटी से महिलाओं को सम्मान दिया जाता है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि संघ की शाखाओं में महिलाएं छोटे कपड़े पहनती हैं. संघ हमारी विचारधारा है. हमारी बहनों का नाम दुर्गा वाहिनी के नाम से जाना जाता है. इन लोगों की बातों से महिलाएं शर्मसार हो रही है.
"देश में चुनाव शुरू है. वहीं कांग्रेस के नेता महिलाओं को घर में रहने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस पार्टी महिला विरोधी है. कांग्रेस के नेता रावण का रूप बांटे जा रहे हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को महिला वोटर निश्चित तौर पर इसका जवाब देने का काम करेगी. जिस तरह से महिलाओं को लगातार कांग्रेस के नेता अपमान कर रहे हैं देश की महिला देख रही है. अब समय आ गया है कि ऐसे लोगों को वोट से जवाब देने का काम महिला करेगी."-धर्मशिला गुप्ता, बीजेपी सांसद