दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रदूषण पर राजनीति गहराई, भाजपा ने स्कूलों को बंद करने की मांग की - POLLUTION IN DELHI

-भाजपा ने आप पर प्रदूषण से निपटने में असफल रहने का आरोप लगाया. -बच्चों को बचाने के लिए स्कूल बंद करने की मांग की

दिल्ली में प्रदूषण पर राजनीति
दिल्ली में प्रदूषण पर राजनीति (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2024, 8:45 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दिल्ली सरकार जहां प्रदूषण कंट्रोल करने में पूरी तरह विफल रही है वहीं दूसरी ओर दिल्ली वालों पर गंदे पेयजल जनित बीमारियों के साथ ही चिकनगुनिया, डेंगू एवं मलेरिया का खतरा पहले से कहीं अधिक मंडरा रहा है. आज दिल्ली का प्रदूषण अपने चरम पर जा पहुँंचा है, कई स्थानों पर पी.एम. 2.5 का स्तर 400 को पार कर गया है तो पी.एम. 10 कि स्तर 1000 के पार पहुँच गया है.

दिल्ली में एक्यूआई 400 के पार :दिल्ली की तीनों लैंडफिल साइट के 4 से 5 किलोमीटर के क्षेत्र में हवा में जहरीले कण दुगने हो जाते हैं. ओखला लैंडफिल साइट को लेकर आई रिपोर्ट की वहां कैंसर फैलाने लायक कण भी हवा में पाये जाने की बात लोगों को विचलित करते है. आज दिल्ली एक गैस चैंबर बन गया है, स्थिती इतनी खराब है की शायद अरविंद केजरीवाल, सुश्री आतिशी मार्लेना एवं गोपाल राय को छोड़ हर दिल्ली वाला खांस रहा है या आंख जलन एवं सिर दर्द की शिकायत कर रहा है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि एक्यूआई 400 के आसपास का पीएम 2.5 का स्तर ग्रैप 3 लगाने की जरूरत जता रहा है, पर दिल्ली सरकार प्रदूषण कंट्रोल पर बिल्कुल गम्भीर नही है.

भाजपा ने स्कूलों को बंद करने की मांग की (ETV Bharat)

पांचवी तक के स्कूल बंद करने की मांग :पंजाब से आ रहा पराली का धुंआ हो या टूटी सड़कों से उड़ती धूल हो या फिर प्रतिबंध के बावजूद खुले में चलते निर्माण स्थल सब ने मिलकर दिल्ली वालों का जीवन नरक बना दिया है. सचदेवा ने कहा कि छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग प्रदूषण के सबसे बड़े शिकार बन रहे हैं, दिल्ली सरकार अविलंब पांचवी तक के स्कूल बंद करे और बुजुर्गों एवं बच्चों को घर में रहने की सलाह दे.

दिल्ली में कोई सरकारी क्लीनिक नही :दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने कहा है कि खेदपूर्ण है की आज दिल्ली वाले खांस रहे हैं पर दिल्ली में कहीं प्रदूषण के इलाज की दवा देने का सरकारी क्लीनिक नही हैं. तुरंत प्रदूषण से बचाव की दवाएं बांटने की व्यवस्था आवश्यक है. पर्यावरण मंत्री की बड़ी घोषणाओं के बाद भी दिल्ली में कहीं एक जगह वाटर स्प्रिंकलर या स्मॉग गन चलते नही दिखते. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली के ऊपर आज पेयजल जनित बीमारियों के साथ ही चिकनगुनिआ, मलेरिया एवं डेंगू का आतंक भी छा रहा है.

गंदगीयुक्त पेयजल से लोग हो रहे बीमार :हाल में दिल्ली नगर निगम एवं दिल्ली के स्वास्थ विभाग के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में गत वर्ष 2023 में दिल्ली के अस्पतालों में हुई 88600 के लगभग मौतों में से 23% से अधिक यानि 20700 से अधिक मौतों का कारण गंदे पानी से जनित बीमारियों को पाया गया है. हम समझ सकते हैं आज गंदगीयुक्त पेयजल कितनी बड़ी समस्या बन गया है.मानों यही काफी नही था की दिल्ली नगर निगम से मिले आंकड़ों के अनुसार आज दिल्ली में चिकनगुनिया एवं मलेरिया 2023 के मुकाबले दुगनी तेज़ी से पांव पसार रहे हैं तो वहीं डेंगू भी चिंताजनक स्तर पर बना हुआ है.

सांसद रामवीर बिधूड़ी का किशनगढ़ दौरा (ETV Bharat)

सांसद रामवीर बिधूड़ी का किशनगढ़ दौरा

बुधवार को "सांसद आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर बिधूड़ी किशनगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने गांववासियों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों से त्वरित समाधान की अपील की. इस मौके पर साउथ दिल्ली के डीएम, एमसीडी के डीसी, जल बोर्ड और बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

गांव वासियों ने सांसद के सामने मुख्य रूप से सड़क, सीवर, पेयजल और नए बिजली कनेक्शन से संबंधित समस्याएं रखीं. सांसद बिधूड़ी ने अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान हो और अगर किसी विभाग से कोई परेशानी हो तो वह व्यक्तिगत रूप से इस मुद्दे को हल करवाएंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लोगों को बताएं कि उनकी समस्याओं का समाधान कब तक किया जाएगा.

विकास के लिए 12 करोड़ रुपये मंजूर:इस दौरान सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री उद्योग योजना के तहत किशनगढ़ और महरौली के विकास के लिए 12 करोड़ रुपये का फंड मंजूर किया गया है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि विकास कार्यों के लिए अधिक फंड की आवश्यकता होगी तो वह और फंड की व्यवस्था करेंगे. गांव वासियों ने कई वर्षों से टूटी सड़कों, गंदे पानी, पीने के पानी की किल्लत और बिजली कनेक्शन में समस्याओं का सामना किया है. सांसद के इस दौरे से अब उन्हें उम्मीद है कि इन दोनों गांवों में जल्द ही विकास कार्यों का श्रीगणेश होगा और उनकी समस्याओं का समाधान होगा.

ये भी पढ़ें :

Delhi: बस मार्शलों की नियुक्ति को लेकर बीजेपी का सीएम आतिशी के आवास के बाहर प्रदर्शन, कहा- आपकी नीयत ठीक नहीं

Delhi: आयुष्मान योजना को लेकर बीजेपी ने AAP पर साधा निशाना, कहा- मोहल्ला क्लिनिक गंभीर रोगों के लिए नहीं

Delhi: गोपाल राय की स्वास्थ्य कामना पर वीरेंद्र सचदेवा का जवाब- 'मेरी एक डुबकी ने खोली आप की पोल'

Delhi: बुजुर्गों की पेंशन बहाली की मांग को लेकर बीजेपी के नेताओं ने राजघाट पर दिया धरना

Delhi: दिल्ली में दूषित हवा-पानी को लेकर बढ़ी राजनीतिक जंग, बीजेपी ने AAP को दिलाई वादों की याद

AAP सरकार पर बीजेपी का हमला, कहा- केजरीवाल ने लैंडफिल साइट सफाई पर दिल्ली वालों को दिया धोखा -

ABOUT THE AUTHOR

...view details