जयपुर.लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तीन राज्यों में चुनाव प्रभारी और सह-चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है. तीन राज्यों में राजस्थान भी शामिल है. राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य विनय सहस्त्रबुद्धे को राजस्थान का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया. इस सूची की खास बात यह है कि राज्य के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को हरियाणा का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. हालांकि, पहले पूनिया को अजमेर लोकसभा सीट से टिकट देने की चर्चाएं थी.
इनकी हुई नियुक्ति :प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से जारी आदेश के अनुसार पार्टी की राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य विनय सहस्त्रबुद्धे को राजस्थान का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि सह प्रभारी विजया राहटकर को बनाया गया है. राहटकर के साथ प्रवेश वर्मा को भी सह प्रभारी बनाया गया है. ये तीनों नेता आगामी लोकसभा की चुनावी रणनीति, नेताओं के दौरे, प्राधिकारियों की जिम्मेदारियों और लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की बागडोर संभालेंगे. वहीं, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह को राजस्थान से हटाकर आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया है.